राज्य

Rainfall on the third day, still 7.2 percent less than normal, set to increase this week | मौसम…

शहर में सोमवार को तीसरे दिन भी बरसात का दौर बना रहा। दोपहर 3 बजे कई इलाकों में तेज बरसात हुई। हालांकि, इसके बावजूद उदयपुर में औसत बारिश का आंकड़ा माइनस से नहीं उबर पाया है। जिले में 18 अगस्त तक 414 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 7.2% कम है। इस द

.

जल संसाधन विभाग के अनुसार रविवार शाम 5 से सुबह 8 बजे तक शहर में 4 मिमी, स्वरूपसागर 3, अलसीगढ़ 13, मदार व नाई 9-9, उदयसागर 2 और वल्लभनगर में 7 मिमी बारिश हुई। इस बीच, बीते 24 घंटे में दिन का पारा 1.2 डिग्री गिरकर 31.6 और रात का भी 0.2 डिग्री नरमी के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस रह गया। माैसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने जिले में मंगलवार के लिए हल्की-मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट है। यानी अतिभारी बारिश हो सकती है।

आगे…आज मध्यम, कल भारी बारिश का अलर्ट

सीसारमा नदी में 2 फीट बहाव है। इससे पिछोला में 1 इंच पानी बढ़ा है। इसका स्तर 10.4 फीट हो गया है। फतहसागर में भी 3 इंच पानी बढ़ा। इसे भरने वाली मदार नहर में 2 फीट बहाव है। 13 फीट भराव क्षमता वाली फतहसागर का स्तर 10.3 फीट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button