In the first review meeting, two COs were APOed and 2 additional ones were given notice. | पहली…

जयपुर | प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर डीजीपी राजीव शर्मा ने रेंज स्तर पर रिव्यू बैठक शुरू कर दी। पहली बैठक सोमवार को भरतपुर रेंज की ली गई। समीक्षा में बैठक में कई लापरवाही सामने आई। डीजीपी ने नाराजग
.
डीजीपी शर्मा ने भरतपुर में कानून-व्यवस्था, आपराधिक आंकड़े, साइबर अपराध और अवैध खनन के मामलों में भी सख्ती दिखाई है। महिला सुरक्षा, गश्त व्यवस्था, थानों की कार्यप्रणाली, पेंडिंग मामलों में चर्चा करने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही दुर्घटनाओं में कमी लाने के यातायात व्यवस्था में सुधार करने के आदेश दिए। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के आदेश दिए। बैठक में रेंज आईजी कैलाश बिश्नोई व डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप सहित रेंज के कई अधिकारी मौजूद रहे।