ATS caught the reward-winning drug smuggler | राजस्थान ATS ने नशे का सप्लायर पकड़ा: 2.6 क्विटंल…

राजस्थान एटीएस की टीम ने आज 15 हजार रुपए के ईनामी मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लाभचंद के खिलाफ एनडीपीएस के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को 2.6 क्विंटल अफीम दूध के साथ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पूर्व में भी गिरफ्तार कर
.
आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया- गिरफ्तार आरोपी लाभचंद धाकड़ एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर हैं। इस पर पुलिस टीम के द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी की पत्नी बीमार होने के कारण वह उस का उपचार कराने के लिए उसे भीलवाड़ा लेकर जाता था।
पुलिस टीम से बचने के लिए आरोपी घर के आसपास ही रह कर फरारी काट रहा था। पुलिस टीम ने भेस बदल कर आरोपी के परिवार को नजर रखना शुरू किया। इससे पुलिस टीम को लाभचंद के बारे में जानकारी मिली। श्रीगंगानगर एसपी के द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। एटीएस की टीम को आरोपी के बारे में जब जानकारी मिली तो उसे डिटेन कर श्री गंगानगर जिला पुलिस को सूचना दी गई।