एशिया कप के हर एडिशन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? देखें सभी 16 संस्करण के टॉप रन स्कोरर की…

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. यह एशिया कप का 17वां संस्करण होगा. इस बार टूर्नामेंट में कौन-सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा, ये देखने लायक होगा. लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि अब तक हुए 16 संस्करण में, हर एक एशिया कप में कौन-सा खिलाड़ी रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है.
एशिया कप के हर संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- फर्स्ट एडिशन, 1984- सुरिंदर खन्ना
एशिया कप का पहला संस्करण साल 1984 में हुआ था. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारत के सुरिंदर खन्ना ने बनाए थे. सुरिंदर ने 107 रन जड़े थे.
- दूसरा संस्करण, 1986- अर्जुन राणातुंगा
एशिया कप के दूसरे संस्करण का आयोजन साल 1986 में हुआ था. इस एडिशन में श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. अर्जुन ने कुल 105 रन बनाए थे.
- तीसरा संस्करण, 1988- इजाज अहमद
एशिया कप के तीसरे संस्करण में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के इजाज अहमद ने बनाए थे. इजाज ने कुल 192 रन बनाए थे.
- चौथा संस्करण, 1990-91- अर्जुन राणातुंगा
श्रीलंका के महान बल्लेबाज ने एशिया कप के चौथे संस्करण में सबसे ज्यादा रन ठोक दिए थे. अर्जुन ने कुल 166 रन बनाए थे.
- पांचवां संस्करण, 1995- सचिन तेंदुलकर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सचिन ने पांचवें संस्करण में 205 रन जड़ दिए थे.
- छठा संस्करण, 1997- अर्जुन राणातुंगा
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने छठे संस्करण में एशिया कप के इतिहास में रिकॉर्ड तीसरी बार एक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर रहे. अर्जुन ने इस संस्करण में 272 रन बनाए.
- सातवां संस्करण, 2000- यूसुफ योहाना
पाकिस्तान के यूसुफ योहाना ने सातवें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. यूसुफ ने 295 रन ठोक दिए थे.
- आठवां संस्करण, 2004- शोएब मलिक
8वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के शोएब मलिक ने बनाए थे. शोएब ने इस दौरान 316 रन ठोक दिए थे.
- नौवां संस्करण, 2008- सनथ जयसूर्या
नौवें संस्करण में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने बनाए. जयसूर्या ने इस दौरान 378 रन जड़ दिए.
- दसवां संस्करण, 2010- शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने दसवें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. अफरीदी ने कुल 265 रन जड़े थे.
- ग्यारहवां संस्करण, 2012- विराट कोहली
11वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बनाए थे. कोहली ने 357 रन ठोक दिए थे.
- बारहवां संस्करण, 2014- लाहिरु थिरिमाने
12वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाड़ी लाहिरु थिरिमाने ने बनाए थे. थिरिमाने ने 279 रन जड़े थे.
- तेरहवां संस्करण, 2016- सब्बीर रहमान
13वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान ने बनाए थे. रहमान ने 176 रन ठोके थे.
- चौदहवां संस्करण, 2018- शिखर धवन
14वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने बनाए थे. शिखर ने इस दौरान 342 रन जड़ दिए थे.
- पंद्रहवां संस्करण, 2022- मोहम्मद रिजवान
15वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे. रिजवान ने कुल 281 रन ठोके.
- सोलहवां संस्करण, 2023- शुभमन गिल
16वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बनाए थे. गिल ने कुल 302 रन जड़े थे.
यह भी पढ़ें-