राज्य

An evening of glamor, models’ ramp walk on a beautiful stage | जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया…

देश का सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट में गिने जाने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का सोमवार को जयपुर में भव्य फिनाले शुरू हुआ। टोंक रोड स्थित जी स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश से आई 48 युवतियां अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता के साथ

.

इस ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की चमक दिखी। इस इवेंट के निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर व ग्लैमानंद के चेयरमैन निखिल आनंद, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मशहूर बॉलीवुड स्टाइलिस्ट एश्ले रिबेलो, बॉलीवुड लेखक और निर्देशक फरहाद समजी शामिल हैं। इस आयोजन में न केवल फैशन और ब्यूटी का जलवा देखने को मिला, बल्कि समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण की भावना भी मंच पर झलकी।

पूरे देश से आई 48 युवतियां मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनने पहुंची।

महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व का मंच

आयोजक निखिल आनंद ने कहा कि मिस यूनिवर्स इंडिया का यह प्लेटफॉर्म केवल सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है जहां भारतीय महिलाएं अपनी बुद्धिमत्ता, दृष्टिकोण और सामाजिक सरोकार को दुनिया के सामने प्रस्तुत करती हैं। उनका मानना है कि महिलाएं दुनिया को बदलने की शक्ति रखती हैं और यह मंच उन्हें एक प्रेरणादायी लीडर और रोल मॉडल के रूप में आगे लाने का कार्य करता है।

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सामिल हुईं।

काबिलियत का प्रदर्शन किया

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागियों ने फैशन शो, प्रश्नोत्तर और टैलेंट राउंड के माध्यम से अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से चुनिंदा विजेता न केवल देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगी।

मॉडल्स ने स्टेज पर डांस शो परफोर्म किया।

इस मौके पर निर्णायकों ने कहा कि मिस यूनिवर्स इंडिया केवल ब्यूटी पेजेंट नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाने का मंच है। जयपुर के इस भव्य आयोजन ने यह साबित कर दिया कि पिंकसिटी न केवल अपनी विरासत और संस्कृति के लिए, बल्कि ग्लोबल मंचों पर भी अपनी पहचान लगातार बना रही है।

एंकरिंग के साथ शो की शुरुआत हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button