जसप्रीत बुमराह के सपोर्ट में उतरा पूर्व दिग्गज, वर्कलोड पर जो कहा, वो सुनकर आलोचकों का हो जाएगा…

जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज तो हैं, लेकिन लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. इंग्लैंड टूर पर सिर्फ 3 टेस्ट खेलने के बाद से ही आलोचकों ने उन्हें घेरा हुआ है. बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं होती रही हैं. लगातार आलोचनाओं के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने बुमराह का समर्थन किया है. चेतन शर्मा का साफ कहना है कि खिलाड़ियों को फिजियो की सलाह लेने के बाद ही खेलने या ना खेलने पर फैसला लेना चाहिए.
जसप्रीत बुमराह को मिला सपोर्ट
चेतन शर्मा खुद एक तेज गेंदबाज रह चुके हैं. उन्होंने कहा, “अगर मेडिकल टीम सलाह देती है, और डॉक्टर कहता है कि मुझे एंटीबायोटिक्स दवाई लेनी पड़ेगी, तो मुझे वह करना होगा. उसी तरह अगर फिजियो कह रहे हैं कि वर्कलोड को सही से मैनेज करने की जरूरत है, तो हमें उनकी सुननी चाहिए क्योंकि फिजियो फिटनेस का बेहतर आंकलन कर सकते हैं.”
चेतन शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक दशक तक भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में 396 रन बनाए और 61 विकेट लिए. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 65 मैचों में 456 रन और 67 विकेट लिए.
एशिया कप पर भी बड़ा बयान
एशिया कप के लिए अभी टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है. इस पर चेतन शर्मा ने कहा, “मैं इतना ही कहूंगा कि जिसका भी चयन होगा वह देश के हित में होगा. हम इस समय बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, इंग्लैंड में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख मुझे गर्व है. मुझे उम्मीद है कि भारत ही एशिया कप का खिताब जीतेगा और उसके कुछ समय बाद ही टी20 वर्ल्ड कप भी भारत में होगा.”
यह भी पढ़ें:
एशिया कप के हर एडिशन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? देखें सभी 16 संस्करण के टॉप रन स्कोरर की लिस्ट