एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय…

Most Sixes And Fours In Asia Cup: एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा. एशिया कप का आयोजन अब तक 16 बार हो चुका है, जिनमें 14 बार ये टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में खेला गया है, वहीं दो बार टी20 फॉर्मेट में इसका आयोजन किया गया है. 2016 और 2022 के बाद अब तीसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में वनडे फॉर्मेट में ही सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं, आइए जानते हैं.
एशिया कप में ODI में सबसे ज्यादा छक्के
एशिया कप में ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में टॉप पर भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित एशिया कप में 28 मैचों में 46.95 की औसत से 939 रन बना चुके हैं, जिसमें 81 चौके और 28 छक्के शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम भी शामिल है. टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान क खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान के नाम सबसे ज्यादा छक्के हैं. टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है.
1- रोहित शर्मा- भारत (28 छक्के)
2- शाहिद अफरीदी- पाकिस्तान (26 छक्के)
3- सनथ जयसूर्या- श्रीलंका (23 छक्के)
4- सुरेश रैना- भारत (18 छक्के)
5- मोहम्मद नवी- अफगानिस्तान (13 छक्के)
एशिया कप में T20 में सबसे ज्यादा छक्के
1- नजीबुल्लाह जादरान- अफगानिस्तान (13 छक्के)
2- रहमानुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान (12 छक्के)
3- रोहित शर्मा- भारत (12 छक्के)
4- विराट कोहली- भारत (11 छक्के)
5- बाबर हयात- हांगकांग (10 छक्के)
एशिया कप में ODI में सबसे ज्यादा चौके
एशिया कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों में वनडे में टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम है. जयसूर्या के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. इस लिस्ट में टॉप में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का नाम है. वहीं टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली 40 चौकों के साथ नंबर वन हैं और दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं.
1- सनथ जयसूर्या- श्रीलंका (139 चौके)
2- सचिन तेंदुलकर- भारत (108 चौके)
3- कुमार संगाकारा- श्रीलंका (107 चौके)
4- रोहित शर्मा- भारत (81 चौके)
5- शोएब मलिक- पाकिस्तान (76 चौके)
एशिया कप में T20 में सबसे ज्यादा चौके
1- विराट कोहली– भारत (40 चौके)
2- रोहित शर्मा- भारत (27 चौके)
3- बाबर हयात- हांगकांग (22 चौके)
4- मोहम्मद रिजवान- पाकिस्तान (21 चौके)
5- मोहम्मद उस्मान- यूएई (21 चौके)
यह भी पढ़ें
17 साल पहले आज के दिन ‘किंग कोहली’ ने किया था वनडे डेब्यू, देखें ‘विराट’ करियर के 10 दमदार रिकॉर्ड