खेल

एमएस धोनी का कटा हुआ सिर, हरभजन-शोएब अख्तर की फाइट; जानें एशिया कप इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद

एशिया कप का 17वां संस्करण (Asia Cup 2025) 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था और पिछले 41 सालों में एशिया कप इतिहास में अजब-गजब घटनाएं देखने को मिलती रही हैं. यहां आपको उन पांच सबसे बड़े विवादों के बारे में जानकारी मिलेगी, जो एशिया कप (Biggest Controversies in Asia Cup) के इतिहास में हुए हैं.

1986 एशिया कप: भारत नहीं खेला

साल 1986, एशिया कप का दूसरा संस्करण, जिसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी. उन दिनों श्रीलंकाई सरकार और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के मध्य गृह युद्ध छिड़ा हुआ था. भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को श्रीलंका ना भेजने का निर्णय लिया था.

1990 एशिया कप: पाकिस्तान ने किया बहिष्कार

1989 में भारतीय टीम पाकिस्तानी दौरे पर गई थी, जिसके कुछ समय बाद ही दोनों देशों के संबंध बिगड़ने लगे थे. अगले साल एशिया कप की मेजबानी भारत ने की, लेकिन बिगड़ते संबंधों के कारण पाकिस्तान ने भारत ना जाकर एशिया कप 1990 का बहिष्कार किया था.

2010 एशिया कप: गौतम गंभीर और कामरान अकमल की लड़ाई

2010 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच हो रहा था, जिसमें कामरान अकमल बार-बार अपील किए जा रहे थे. इसी बीच जब शाहिद अफरीदी की गेंद गंभीर के बल्ले के पास से निकली तो अकमल ने फिर से अपील की. इस पर गंभीर को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच मैदान पर ही कहासुनी हो गई. दोनों की जोरदार बहस हुई, जिसे अंपायरों ने बीच-बचाव करके शांत करवाया था.

2010 एशिया कप: हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की लड़ाई

एशिया कप 2010 में भारत-पाकिस्तान मैच के डेथ ओवरों में शोएब अख्तर बाउंसर फेंककर हरभजन सिंह को परेशानी में डाल रहे थे, जिसके बाद दोनों की बहस शुरू हो गई थी. वहीं आखिरी ओवर में हरभजन ने सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. हरभजन बेहद जोशीले अंदाज में जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं अख्तर ने ‘V’ साइन बनाने के बाद मुंह फेर लिया था.

2016 एशिया कप: धोनी का सिर

2016 एशिया कप का फाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. मगर उस मैच से पूर्व एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें तस्कीन अहमद ने एमएस धोनी का सिर अपने हाथों में लिया हुआ है. इस फोटो पर खूब बवाल मचा था.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप के हर एडिशन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? देखें सभी 16 संस्करण के टॉप रन स्कोरर की लिस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button