राष्ट्रीय

‘संबित पात्रा चुनाव आयोग का पक्ष क्यों ले रहे?’, ECI पर आरोपों पर दिया बयान तो भड़के पवन खेड़ा

कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर बार-बार वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप लगा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जब चुनाव आयोग (ECI) के समर्थन में बयान दिया तो कांग्रेस ने BJP को ही लपेटे में ले लिया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और भाजपा सांसद संबित पात्रा को लेकर बयान दिया है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कई सवाल खड़े किए थे. इस पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बयान दिया.

भाजपा नेताओं पर पवन खेड़ा ने साधा निशाना

चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों पर चिराग पासवान और संबित पात्रा की ओर से आए बयानों के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने उन्हें ही लपेटे में ले लिया. पवन खेड़ा ने कहा, “हमने तो चुनाव आयोग से सवाल किया है, तो संबित पात्रा चुनाव आयोग का पक्ष क्यों ले रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “जब भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला होता है, तो चुनाव आयोग उनके बचाव में आ जाता है और चुनाव आयोग से कुछ पूछा जाता है, तो भारतीय जनता पार्टी के मंत्री उनके बचाव में आ जाते हैं. यह लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है.”

CEC ने कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार गुप्ता रविवार (17 अगस्त, 2025) को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इसमें सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बिहार की मतदाता सूची में गड़बड़ी और करोड़ों लोगों के नाम काटने के कांग्रेस के आरोपों पर जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके लगाए गए आरोपों को लेकर एक बार फिर से साइन किए हुए हलफनामे की मांग की. सीईसी ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर वे (राहुल गांधी) अपने दावों को लेकर हलफनामा नहीं देते हैं तो उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः क्या आप ही विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे? DMK के तिरुचि शिवा ने दिया ये जवाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button