‘महावतार नरसिम्हा’-‘सैयारा’ को ऋतिक-रजनीकांत के क्लैश में भूल तो नहीं गए? अब भी बढ़िया कमा रहीं…

‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सैयारा’ का क्रेज अब भी खत्म नहीं हुआ है जबकि ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ का महाक्लैश हुआ. इसके बावजूद दोनों छोटे बजट की फिल्में रजनीकांत और ऋतिक रोशन की बड़ी फिल्मों के बीच से कमाई कर ले जा रही हैं.
जहां वीकेंड खत्म होते ही ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की कमाई में तेजी से गिरावट होती दिखी है, तो वहीं ये दोनों फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. तो चलिए जान लेते हैं दोनों की अब तक की कमाई और ये भी जानेंगे कि क्या कोई नया रिकॉर्ड भी बना है.
‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस एनिमेटेड फिल्म ने 210.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था और आज 25वें दिन 9:05 बजे तक इसने 1.41 करोड़ कमाते हुए टोटल 211.91 करोड़ बटोर लिए. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 24 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 267 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
‘महावतार नरसिम्हा’ ने तोड़ दिया ‘सालार पार्ट 1’ का रिकॉर्ड
फिल्म ने 24 दिनों में सिर्फ हिंदी वर्जन से 159.6 करोड़ कमाते हुए प्रभास की फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ के हिंदी कलेक्शन को पीछे कर दिया है. प्रभास की फिल्म ने हिंदी से 152.65 करोड़ रुपये कमाए थे.
‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा है हाल?
अब ‘सैयारा’ की बात करें तो सिर्फ 60 करोड़ बजट की इस फिल्म का स्क्रीनशेयर कम हो जाने के बावजूद इसने बीते वीकेंड के शुक्रवार और शनिवार को 50-50 लाख रुपये का बिजनेस किया. वहीं फिल्म का संडे कलेक्शन 60 लाख रहा. फिल्म ने 31 दिनों में इंडिया में टोटल 324.4 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 547 करोड़ बटोरे हैं.
‘वॉर 2’ की घटती कमाई हो सकती है ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सैयारा’ के लिए वरदान
‘वॉर 2’ की कमाई में वीकडेज में एंट्री करते ही तेजी से गिरावट हुई है. अगर ये गिरावट जारी रहती है तो इसका फायदा ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ दोनों को मिल सकता है, जैसे ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होते ही मलयालम फिल्म ‘मार्को’ को फायदा मिला था और इसके शोज भी बढ़ा दिए गए थे. हालांकि, फ्यूचर का नजारा आगे आने वाले कुछ दिनों में साफ-साफ दिख पाएगा कि इन दोनों फिल्मों को कितना फायदा मिल सकता है.