9 fake notes of Rs 500 found in Mohangarh – Video | मोहनगढ़ में 500 के 9 जाली नोट मिले-VIDEO:…

जैसलमेर। नोटों के सीरियल नंबर से फर्जी होने का संदेह।
जैसलमेर के मोहनगढ़ कस्बे में एक ईमित्र पर एक युवक ने अपने खाते में 4500 रुपए जमा करवाए और उसके बदले में 500-500 के 9 नोट दिए। युवक द्वारा चले जाने के बाद जब ईमित्र संचालक ने नोटों को चेक किया तो उनमें से सभी नोटों के सीरियल नंबर एक जैसे मिले। नोट फर्ज
.
इस पर ईमित्र संचालक मोहनगढ़ थाने गया। सारी घटना ईमित्र की दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस मामले में जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- मोहनगढ़ थाना पुलिस युवक से नोटों को लेकर पूछताछ व पड़ताल कर रही है साथ ही नोट अपने खाते में जमा करवाने आए युवक की भी तलाश कर रही है।
पैसा जमा करवाने आया संदिग्ध युवक CCTV कैमरे में हुआ कैद।
500 के 9 नोट दिए
घटना रविवार शाम की बताई जा रही है जब मोहनगढ़ कस्बे के ईमित्र पर एक युवक आया। उस युवक ने ईमित्र संचालक को अपने खाते में 4500 रुपए जमा करवाने को कहा और उसके लिए ईमित्र संचालक को 500-500 के 9 नोट दिए। ईमित्र संचालक ने युवक से पैसे लिए और उसके खाते में फोन पे के माध्यम से 4500 रुपए जमा कर दिए। पैसे जमा होने के बाद युवक ईमित्र से चला गया। लेकिन जब ईमित्र संचालक ने नोट चेक किए तो उसके होश उड़ गए।
हर 2 नोट के सीरियल नंबर एक जैसे
ईमित्र संचालक ने युवक के जाते ही जब नोट चेक किए तब अचानक उसका ध्यान नोटों के सीरियल नंबर पर गया। उसमें से हर 2 नोटों के सीरियल नंबर एक जैसे ही थे। नोटों के फर्जी होने की आशंका में युवक उसके पीछे भागा मगर वो तब तक गायब हो चुका था। तब युवक मोहनगढ़ थाने चला गया। अब मोहनगढ़ थाना पुलिस नोटों साथ युवक से भी पूछताछ कर रही है। साथी ही CCTV की मदद से पैसे देकर गए युवक की भी तलाश कर रही है।