राज्य

A youth was beaten up in Gwalior due to ‘Tashan’ | ग्वालियर में विवाद के बाद युवक को बेरहमी से…

युवक को बाल पकड़कर घसीटकर लाते हुए बदमाश।

ग्वालियर में आपसी टशन के चलते 6 बदमाशों ने गुर्जर समाज के एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। सड़क पर उससे जबरन पैर छुआकर बार-बार खुद को ‘पापा’ कहलवाया। इतना ही नहीं, उसे सड़क पर दूर तक घसीटा और पूरे एक घंटे तक लात-घूंसों से मारते रहे।

.

यह घटना कंपू के आमखो इलाके में दो दिन पहले की है। सोमवार को मारपीट का वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने खुद फरियादी से संपर्क किया। इसके बाद समाज के लोगों के साथ आकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पैर छुकर अपशब्द करने के लिए विवश करते हुए बदमाश

बदमाशों ने जबरन पैर छुआकर बार-बार खुद को ‘पापा’ कहलवाया

शहर में सोमवार दोपहर एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक युवक को जमीन पर बैठाकर उसे कुछ लोग पीट रहे हैं। बार-बार युवक से बदमाश कह रहे थे कि उनको ‘पापा’ कहे। वीडियो में बेरहमी से मारपीट की जा रही है। जब यह वीडियो सामने आया तो खुद सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने इसे संज्ञान में लेकर पड़ताल करने के लिए कहा। यह वीडियो कंपू के आमखो इलाके का होना पता लगा था।

पड़ताल में यह कहानी निकलकर सामने आई है कि गुढ़ा निवासी अंशुल गुर्जर के साथ यह वारदात घटित हुई है। 2 दिन पूर्व अंशुल गुर्जर को रात 2 बजे आमखो रोड पर वीर सिंह तोमर, विक्रम सिंह तोमर, देवराज परमार, मोंटी चौहान, अंकित तोमर व एक अन्य अपने साथ लेकर आए थे।

जहां उन्होंने अंशुल की जमकर मारपीट की और उससे अशब्द बुलवाए गए। इस दौरान बदमाश खुद मारपीट का वीडियो शूट करते रहे और बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और इसी डर के कारण वह रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने तक भी नहीं गया।

पुलिस के बुलाने पर समाज के लोगों के साथ पहुंचा, शिकायत की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक की पहचान होने के बाद खुद उसे कॉल कर थाने बुलाया। वह समाज के लोगों के साथ थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। जिनके खिलाफ मारपीट की शिकायत है। वह सभी आपराधिक पृष्ठ भूमि से जुड़े हैं।

सभी के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि कुछ दिन पहले अंशुल से हमलावरों का विवाद हो गया था। उसी टशन में हमलावरों ने उसे सबक सिखाने के लिए यह हरकत की है। पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को कुछ लोग बेरहमी से पीटते हुए कुछ अपशब्द बुलवा रहे है। वीडियो से पहचान कर फरियादी को बुलाकर शिकायत ली गई है। सभी हमलावरों की तलाश की जा रही है, जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button