राष्ट्रीय

विपक्ष ने भी तय कर लिया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार? सीपी राधाकृष्णन को टक्कर देने उतरेगा राजनीति का…

एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा के बाद इंडिया गठबंधन ने भी कैंडिडेट उतारने का फैसला किया है. ऐसी चर्चा है कि विपक्ष DMK के राज्यसभा सांसद तिरुची शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से ये निर्णय लिया गया है. ऐसे में एक बात तो तय है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति दक्षिण भारत से ही होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज शाम को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, जिसके बाद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा. 

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित करने के बाद क्या बोले जेपी नड्डा?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीद जताई थी कि विपक्षी दल एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि हम चाहते हैं कि अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो जिसके लिए हमने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया है.

सीपी राधाकृष्णन के ऐलान के बाद राजनीति में उबाल

इसे तमिलनाडु की राजनीति के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है. तमिलनाडु की डीएमके ने पहले ही वैचारिक विरोध के कारण सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने से इनकार किया है. इस पर तमिलनाडु बीजेपी ने कहा कि अगर डीएमके एक और तमिल का समर्थन करने से इनकार करती है तो उसे इतिहास में गलत माना जाएगा. ऐसे में अगर तिरुचि शिवा को इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाया जाता है तो डीएमके बीच की स्थिति में नहीं फंसेगी क्योंकि वे भी तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं. 

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. एनडीए का ओर से सीपी राधाकृष्णन के नाम को उपराष्ट्रपति के लिए आगे करना एक राजनीतिक कदम माना जा रहा है. बीजेपी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में इसे भी मुद्दा बनाने के लिहाज से भी सोच रही होगी. ऐसे में विपक्षी गठबंधन तिरुचि शिवा के नाम को आगे कर क्षेत्रीय राजनीति में भी पीछे नहीं रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें : सेना की ट्रेनिंग के दौरान दिव्यांग हुए कैडेट्स की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button