20 से ज्यादा मर्डर के आरोपी संग फिल्म कर चुकी हैं सलमान खान की ये हीरोइन, बताया सेट पर कैसा था…

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्म बन चुकी हैं. जिसमें गैंगस्टर की कहानियों को पर्दे पर उतारा गया. इन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया. लेकिन हम आपको ये कहे कि एक ऐसी भी फिल्म में है. जिसमें अपराधी की कहानी नहीं बल्कि खुद गैंगस्टर ने ही अहम रोल निभाया था. तो आपके यकीन करेंगे. ये सुनने में अजीब है. लेकिन सच भी है. हैरानी की बात तो ये है कि इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन ने भी गैंगस्टर के साथ काम किया था. जानिए ये कौन हैं…
रियल गैंगस्टर संग भाग्यश्री ने किया था काम
दरअसल हम बात करें रहे हैं कि सलमान खान की पहली हीरोइन यानि भाग्यश्री की. जिन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपनी धाक जमा दी थी. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि भाग्यश्री एक फिल्म में रियल गैंगस्टर संग काम कर चुकी हैं. उस गैंगस्टर पर दो या चार नहीं 20 से ज्यादा हत्याओं का आरोप था.
एक्ट्रेस ने बताया सेट पर कैसा था माहौल
इसका खुलासा खुद भाग्यश्री ने दूरदर्शन सह्याद्री को दिए इंटरव्यू में किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो गैंगस्टर को लेकर मैं काफी डरी हुई थी. लेकिन जब वो सेट पर आए और मैं उनसे मिली तो धीरे-धीरे सब नॉर्मल हो गया. साथ ही मेरा डर भी कम हो गया था.’
तेलुगू फिल्म में असली गैंगस्टर के साथ हुआ था शूट
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, ‘वो एक तेलुगू फिल्म थी. इसमें सरकार से परमिशन लेकर ही कुछ अपराधियों को शूटिंग के लिए जेल से बाहर लाया गया था. क्योंकि फिल्म की कहानी उनकी ही लाइफ पर आधारित थी. सेट पर एक दिन मुझे पता चला कि एक गैंगस्टर आ रहा है, जिसने 20 से ज्यादा लोगों का मर्डर किया है.’ सुनकर मैं हैरान थी. बता कि फिल्म में एक्ट्रेस एक पत्रकार बनी थी. जो अपराधियों के हालात से जनता को रूबरू करवाती हैं.
हिमालय दासानी संग की है एक्ट्रेस ने शादी
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अपराधी उन्हें बहुत पसंद करता था क्योंकि उसकी बहन एक्ट्रेस की तरह ही दिखती थी. भाग्यश्री अपने करियर में बॉलीवुड के अलावा तेलुगू और तमिल जैसी भाषाओं में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआत में ही हिमालय दासानी से शादी कर ली थी. वो दो बच्चों की मां हैं.
ये भी पढ़ें –
आलीशान घर और गाड़ियां ही नहीं पोलो टीम के भी मालिक हैं रणदीप हुड्डा, जानें कितनी है नेटवर्थ