मनोरंजन

पढ़ाई के साथ ही बनीं एंटरप्रेन्योर, महेश बाबू की भतीजी अनुष्का रंजीत की सफलता की कहानी

अनुष्का, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की बेटी और तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की भतीजी हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री से अलग अपनी राह चुनी है. सिर्फ 22 साल की उम्र में ही उन्होंने पल्स क्रिएटिव कलेक्टिव नाम की स्टूडेंट-रन कंपनी की शुरुआत की, जो सेंट एंड्रयूज़ में स्थित है.

अपनी मेहनत से अनुष्का आज एक होनहार युवा एंटरप्रन्योर भविष्य की सफल लॉ प्रोफेशनल के रूप में पहचानी जा रही हैं. शिल्पा ने 1989 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं.

शिल्पा, पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की छोटी बहन हैं, जिनकी शादी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से हुई है. परिवार का गहरा रिश्ता फिल्म इंडस्ट्री से होने के बावजूद अनुश्का ने इससे अलग अपना रास्ता चुना है.


अनुष्का की एजुकेशन जर्नी

अनुष्का रंजीत की पढ़ाई की शुरुआत दुबई के नॉर्थ लंदन कॉलेजिएट स्कूल से हुई, जहाँ उन्होंने 2017 से 2021 के बीच हाई स्कूल डिप्लोमा पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने अपनी लीडरशिप स्किल्स दिखाते हुए पॉलिटिक्स सोसाइटी और बाबेल मैगज़ीन की शुरुआत की.

साथ ही, वह स्कूल की चैरिटी कमेटी की सक्रिय सदस्य भी रहीं. साल 2020 में अनुश्का ने ऑक्सफोर्ड रॉयल अकादमी में ग्लोबल लीडरशिप समर कोर्स (पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस) किया. इसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज़ में इंटरनेशनल रिलेशंस और मॉडर्न हिस्ट्री में मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई शुरू की. इसके अलावा, वह लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से लॉ की पढ़ाई भी कर रही हैं.

कॉलेज में कंपनी की शुरुआत

अनुष्का रंजीत ने पढ़ाई के दौरान ही मार्च 2023 में पल्स क्रिएटिव कलेक्टिव की शुरुआत की. इसकी शुरुआत सेंट एंड्रयूज़ में छोटे-छोटे कम्युनिटी इवेंट्स से हुई, लेकिन बाद में ये बढ़कर रेडियो प्रोग्राम, मैगज़ीन और क्रिएटिव कामों का प्लेटफॉर्म बन गया.

सिर्फ 10 महीनों में कंपनी ने 8,000 पाउंड से ज्यादा का प्रॉफिट कमाया और 5 लोगों की टीम बढ़कर 7 डिपार्टमेंट्स में 65 लोग हो गई. इसके साथ ही अनुश्का यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज़ में स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव रहीं और नए छात्रों के लिए मेंटर की भूमिका भी निभाई. उन्होंने इंटर्नशिप भी की है, जिनमें हैदराबाद की ग्रीनको ग्रुप में लीगल इंटर्नशिप और दुबई में वीएफएस ग्लोबल के साथ काम शामिल है.

फिल्मी दुनिया से दूर

हालांकि अनुष्का रंजीत के मन में कभी एक्टिंग का सपना था, लेकिन उन्होंने पढ़ाई और एंटरप्रेन्योरशिप को फिल्मों से ज़्यादा महत्व दिया. उनकी माँ शिल्पा शिरोडकर, जिन्होंने बेटी की परवरिश के लिए लंबे समय तक एक्टिंग से दूरी बनाई, अक्सर शिक्षा की अहमियत पर ज़ोर देती हैं.

उन्होंने एक इंटरव्यू (पिंकविला) में बताया था कि जहां उन्होंने खुद हाई स्कूल पूरा नहीं किया, वहीं उनके पति और बेटी ने कड़ी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी. फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद अनुष्का का अपने परिवार से गहरा रिश्ता है.

उन्हें अक्सर अपनी मौसी नम्रता शिरोडकर और कज़िन्स सितारा और गौतम घट्टामनेनी के साथ समय बिताते देखा जाता है. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में फैशन और ट्रैवल का शौक साफ झलकता है, और उनकी स्टाइल व पर्सनैलिटी को खूब सराहा जाता है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button