‘महाभारत’ की कुंती लेंगी बिग बॉस 19 में एंट्री, तोड़ चुकी हैं मां और भाई-बहन संग रिश्ता

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का 24 अगस्त को कलर्स चैनल पर प्रीमियर होने वाला है. इस शो के लिए मेकर्स ने कई सेलेब्स को अप्रोच किया है. रिपोर्ट के अनुसार अशनूर कौर, गौरव खन्ना और बसीर अली इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं. हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो ‘महाभारत’ में कुंती की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी बटोर चुकी हैं.
उन्होंने ‘चिड़िया घर’ में भी मयूरी की भूमिका निभाई थी. साथ ही उनकी बहन को बिग बॉस ओटीटी में देखा जा चुका है. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि शफक नाज हैं. ‘बिग बॉस तक’ के अनुसार शफक नाज बिग बॉस 19 का हिस्सा बनेंगी. कहा जा रहा है कि वो ‘बिग बॉस 19’ के लिए कंफर्म हो चुकी हैं.
महाभारत से चमकी किस्मत
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शफक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘बिदाई’ सीरियल से किया था. इसके बाद वो ‘अदालत’, ‘क्राइम पेट्रोल’, और ‘फियर फाइल्स’ जैसे शोज में काम किया है. लेकिन, शफक के करियर के लिए ‘महाभारत’ टर्निंग साबित हुआ था.
इस शो में कुंती की भूमिका को उन्होंने बखूबी निभाई. टीवी के अलावा शफक बॉलीवुड में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें 2017 में गेस्ट इन लंदन में देखा गया था. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सीरीज ‘X or Y’ में भी वो नजर आ चुकी हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस की बहन फलक नाज और भाई शीजान खान ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शफक ने अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया है. जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं तो वो मिलने तक नहीं आई थीं. शीजान ने कहा था कि शफर अब उनके और परिवार की नजरों में गिर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:-Anupama को अतीत याद दिलाकर वसुंधरा करेगी जलील, कोठारी हाउस में मचेगा नया बवाल