राज्य

Demonstration at the Collectorate in the Priyanshu murder case | प्रियांशु हत्याकांड मामले में…

प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के लोग।

सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार का दिन विरोध प्रदर्शन के नाम रहा। यहां आज अखिल भारतीय बैरवा समाज एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के लोगों ने संयुक्त रूप से प्रियांशु हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्र

.

सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पहले बाटोदा थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी विजय कुमार बैरवा के बड़े बेटे गौरव की हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा बाटोदा थाने में पूर्व में दर्ज है। गौरव की हत्या का आरोपी नागेंद्र उर्फ नागी मीणा निवासी कोहली प्रेमपुरा जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ है। आरोपी ने गौरव के पिता को फोन कर राजीनामा करने का दबाब बनाया। गौरव के पिता की ओर से राजीनामा नहीं करने पर आरोपी ने गौरव के पिता विजय कुमार व उनके बच्चों को किडनैप कर जान से मारने की धमकी दी। विजय कुमार ने इसकी सूचना पुलिस थाना बाटोदा में लिखित में दी गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

आरोपी ने विजय कुमार के छोटे बेटे 6 वर्षीय प्रियांशु का 3 अगस्त 2025 को किडनैप कर लिया और हत्या कर दी। ग्रामीणों ने नामजद आरोपी व षड्यंत्रकारियो को गिरफ्तार करने, लापरवाह पुलिस कर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करवाने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए रुपए की आर्थिक सहायता देने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा पीड़ित के एक बेटे को उच्च शिक्षा तक हॉस्टल में रहने की व्यवस्था करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button