खेल

Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन? संजू सैमसन समेत 7 दावेदारों की जंग,…

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. लेकिन टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि 19 अगस्त को मुंबई में चयन समिति की बैठक के बाद टीम का एलान होगा. इस बैठक में सेलेक्शन पैनल के साथ टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहेंगे.

इस बार सबसे बड़ी चुनौती विकेटकीपर स्लॉट्स को लेकर है. कुल सात विकेटकीपर बल्लेबाज इस रेस में हैं और अधिकतम दो ही खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होने वाला है. आइए जानते हैं कौन-कौन से नाम रेस में हैं और उनकी स्थिति क्या है 

संजू सैमसन

संजू सैमसन ने पिछले साल टी20I में तीन शतक लगाए थे – दो साउथ अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ. अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 25.32 की औसत से 861 रन हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

हालांकि मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है. इस पोजीशन पर उनका औसत सिर्फ 18.83 रहा और वो केवल एक ही अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए. अगर शुभमन गिल टीम में ओपनिंग करेंगे और दूसरे ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा (जो फिलहाल ICC टी20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 हैं) मौजूद रहेंगे, तो संजू के लिए प्लेइंग-11 में जगह पाना आसान नहीं होगा.

ऋषभ पंत

टी20 में अब तक खराब प्रदर्शन के बावजूद पंत बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी संदेह बना हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें दाएं पैर में चोट लगी थी और वो रिकवरी कर रहे हैं.

पंत का हालिया फॉर्म भी चिंता बढ़ाता है. IPL 2025 में उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 269 रन बनाए. इसमें सात बार वो 10 से कम रन पर आउट हो गए थे. यानी उनकी वापसी फिटनेस और फॉर्म दोनों पर टिकी है.

केएल राहुल

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहुल ने 13 मैचों में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रनो का अंबार लगा दिया था. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि राहुल ज्यादातर IPL मैचों में चौथे नंबर पर खेले, लेकिन टीम इंडिया के पास पहले ही टॉप-5 में कई विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में प्लेइंग-11 में उनकी एंट्री आसान नहीं दिखती.

जितेश शर्मा

विकेटकीपर-फिनिशर के तौर पर जितेश शर्मा एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. IPL 2025 में RCB के लिए उन्होंने 176.35 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए और लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बटोरे थे. जितेश की खासियत है कि वो आखिरी ओवरों में खेल बदल सकते हैं. इसलिए न सिर्फ एशिया कप बल्कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी वो टीम इंडिया को फिनिशिंग टच देने के लिए बड़े विकल्प साबित हो सकते हैं.

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम के लिए अब तक सिर्फ 4 टी20I मैच में खेलने का मौका मिला हैं, लेकिन वो मिडिल ऑर्डर में टीम को अच्छा बैलेंस दे सकते हैं. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 156.33 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे. इंग्लैंड दौरे पर भी उन्हें टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का मौका भी दिया गया था. उनकी सबसे बड़ी ताकत मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने की क्षमता है.

ईशान किशन

ईशान किशन भी इस रेस में मौजूद हैं. उन्होंने IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था, लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. कुल 14 मैचों में उन्होंने 35.40 की औसत से 354 रन बनाए थे. हालांकि, ईशान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और वहां पहले से ही कई विकल्प हैं, इसलिए टीम में उनकी जगह अनिश्चित बनी हुई है.

प्रभसिमरन सिंह

पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 17 इनिंग्स में 160.52 की स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए थे, लेकिन ईशान की तरह ही प्रभसिमरन भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और टीम इंडिया के पास पहले ही वहां भीड़ है. यही वजह है कि उनका दावा बाकी विकल्पों से थोड़ा कमजोर लगता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button