अन्तराष्ट्रीय

Video: ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हादसा, गोल्फ कोर्स पर गिरा विमान, सामने आया क्रैश का डरावना वीडियो

Australia Plane Crash: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब एक हल्का विमान अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गया और उसे मजबूरन एक गोल्फ कोर्स में उतारना पड़ा. यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक विमान में दो लोग सवार थेपायलट और एक यात्री. गनीमत रही कि दोनों की जान बच गई और समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

गोल्फ कोर्स में विमान की कराई लैंडिंग

विमान हवा में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही असामान्य तरीके से झटके खाने लगा. पायलट ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए आपातकालीन लैंडिंग का फैसला किया. चूंकि आसपास घनी आबादी वाला इलाका था, ऐसे में पायलट ने बड़ा जोखिम उठाते हुए खुले मैदान की तलाश की और पास ही मौजूद गोल्फ कोर्स को सुरक्षित जगह मानकर विमान को उतार दिया. हालांकि लैंडिंग के दौरान विमान को नुकसान पहुंचा और उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन दोनों लोग गंभीर हादसे से बच गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. आपातकालीन सेवाओं ने पायलट और यात्री को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया. दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

हादसे की जांच की गई शुरू

गोल्फ कोर्स पर मौजूद लोग इस घटना को देखकर हैरान रह गए. उनका कहना था कि यह नजारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था. विमान को गोल्फ मैदान में उतरते देख सभी खिलाड़ी भागकर सुरक्षित जगह पर चले गए. वहीं, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी आई थी या कोई अन्य वजह रही, इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा.

ये भी पढ़ें-

Video: सड़क पर महिलाओं और बच्चों पर गाय का खतरनाक हमला, पैरों तले रौंदा, वीडियो वायरल



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button