3 people climbed on the water tank in Sangaria | संगरिया में 3 लोग पानी की टंकी पर चढ़े: चक तीन…

चक तीन आरटीपी प्रथम में कचरा डंपिंग के विरोध में संगरिया में 3 लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए।
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में नगरपालिका द्वारा चक तीन आरटीपी प्रथम में कचरा डालने का विरोध तेज हो गया है। सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे तीन लोग संगरिया-भगतपुरा रोड पर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के बाहर की पानी टंकी पर चढ़ गए।
.
टंकी पर चढ़े लोगों में प्रधान ट्रक यूनियन के सुभाष गोदारा, जयदीप राव और संजय सिगड़ शामिल हैं। उनकी मांग है कि वार्ड 33 के पास स्थित चक तीन आरटीपी प्रथम में कचरा न डाला जाए। साथ ही कचरा निस्तारण का स्थाई समाधान शहर से बाहर किया जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 22 जुलाई 2025 को पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी और तहसीलदार मोनिका बंसल के साथ हुई वार्ता में सहमति बनी थी। इसके तहत वार्ड 33 के पास न तो कचरा डाला जाएगा और न ही एफएसटीपी प्लांट लगाया जाएगा। इस सहमति के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया था।
लेकिन नगरपालिका ने सुबह फिर से वहां कचरा डालना शुरू कर दिया। इसके विरोध में वार्ड के लोग एकत्रित हुए। महेंद्र गोदारा, प्रदीप राव एडवोकेट, जगदीश सहारण और रामचंद्र राव सहित कई लोगों ने मांग की है कि एफएसटीपी प्लांट को आबादी क्षेत्र से दूर, शहर के बाहर स्थापित किया जाए। प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है।