राज्य

Demonstration of Soni society in Udaipur, memorandum of society amend Section 411 | सोनी समाज…

उदयपुर में कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन करते सोनी समाज के लोग

उदयपुर और राजसमंद में पुलिस कस्टडी में ज्वेलर्स व्यापारी की मौत के मामले में सोमवार को उदयपुर में सोनी समाज की और से प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 411 में संशोधन करने की मांग की।

.

क्षत्रिय मेढ़ स्वर्णकार समाज संस्था उदयपुर संभाग के अध्यक्ष औंकार लाल सोनी ने बताया कि धारा 411 में संशोधन किया जाए। हमारे समाज के ज्वेलर व्यापारी को इस धारा में उलझाया जाता है और पुलिस चोर के कहने पर उसे पकड़ कर ले आती है। महाराष्ट्र में तो पुलिस किसी ज्वेलर्स को लेकर आती है तो पहले संबंधित समाज के पदाधिकारियों को बुलाया जाता है और उसके बाद पूरा प्रोसेज किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे कोई व्यापारी चोरी का माल लेता ही नहीं है।

संभागीय महासचिव विश्वशंकर स्वर्णकार ने बताया कि स्वर्णकार समाज के लोगों को पुलिस की और से चोर के बयानों के बाद पुलिस हमारे ज्वेलर्स को उठाकर ले जाती है और दो जनों की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। हमारी मांग है कि कानून में बदलाव किया जाए।

उदयपुर में जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देते सोनी समाज के प्रतिनिधि

उन्होंने बताया कि आए दिन पुलिस चोरो को पकड़ने के बाद पुलिस माल बेचने के आरोप में हमारे ज्वेलर्स को उठाकर ले जाती है। ऐसे में ऋषभदेव और कांकरोली में एक-एक मौत हो चुकी है। बाद में कलेक्टर और एसपी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें अपनी मांगों को रखा गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में डूंगरपुर के बिछीवाड़ा निवासी सुरेश पंचाल (55) को पूछताछ के लिए ऋषभदेव थाने लाया गया था। थाने में उसकी तबीयत खराब हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई थी। इसी प्रकार राजसमंद में भी एक ज्वेलर को थाने बुलाया और उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं को लेकर समाज में रोष है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button