अन्तराष्ट्रीय

Vladimir Putin Plane: 6275 करोड़ रुपये का महलनुमा जहाज, हवा में उड़ता हुआ किला, जानें पुतिन का…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान सिर्फ एक साधारण प्लेन नहीं है, बल्कि इसे फ्लाइंग क्रेमलिन कहा जाता है. यह Ilyushin Il-96-300PU मॉडल पर आधारित है, जिसे खासतौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष नेतृत्व के लिए डिजाइन किया गया है. सुरक्षा कारणों से यह कभी भी सार्वजनिक नहीं किया जाता कि पुतिन किस विमान में सफर कर रहे हैं. उनके पास इस मॉडल के कुल चार विमान हैं.

इस विमान को 37 सालों से रूस की सत्ता के शीर्ष नेताओं की ओर से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी लागत लगभग 715 मिलियन डॉलर (6275 करोड़ रुपये) आंकी गई है. एयरफोर्स वन की तरह इसे भी एक मोबाइल कमांड सेंटर और लग्जरी पैलेस की तरह तैयार किया गया है.

फ्लाइंग क्रेमलिन का शाही इंटीरियर
अगर इस विमान के इंटीरियर की बात करें तो यह किसी महल से कम नहीं है. इसमें लेदर फर्नीचर और वॉलनट वीनर्स है. सोने से जड़ी नक्काशी बनी हुई है. इसमें प्राइवेट ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम मौजूद है. साथ ही इसमें गेस्ट लाउंज, रेस्ट रूम ,मिनी जिम, डाइनिंग हॉल बार, शॉवर्स और मेडिकल रूम मौजूद है. यह विमान सिर्फ सफर करने के लिए नहीं बल्कि आसमान में उड़ता हुआ राष्ट्रपति भवन है.

आसमान का बुलेटप्रूफ किला
पुतिन का फ्लाइंग क्रेमलिन हर तरह के हवाई और जमीनी खतरे को झेलने के लिए तैयार रहता है. इसमें खास कोटिंग होती है ताकि रडार इसे पकड़ न सके. इसके अलावा इसमें एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम मौजूद है, जो किसी भी मिसाइल हमले को नाकाम कर देता है. सफर के दौरान इस विमान के चारों ओर रूसी फाइटर जेट्स का घेरा रहता है ताकि किसी भी खतरे का मुकाबला किया जा सके.

13,500 किलोमीटर की नॉनस्टॉप उड़ान
Ilyushin Il-96-300PU में चार शक्तिशाली इंजन लगे हैं, जो इसे लंबे सफर के लिए सक्षम बनाते हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 900 किमी प्रति घंटा है. फ्यूल कैपेसिटी 1.5 लाख लीटर है, जिसकी वजह से ये 13,500 किमी की नॉनस्टॉप उड़ान भर सकता है. इसमें हाई-क्वालिटी नेविगेशन और सैटेलाइट सिस्टम है. इसका ग्लास कॉकपिट आधुनिक तकनीक से लैस है. यही वजह है कि इसे रूस का एयरफोर्स वन भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: रूस से चीन भी खरीदता है तेल फिर भी ट्रंप ने दी राहत, मार्को रुबियो ने बताया क्यों भारत पर लगाया ज्यादा टैरिफ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button