Manappuram Gold Loan Branch Robbed of 8.5 Kg Gold Worth ₹9 Crore | गुरुग्राम मणप्पुरम से साढ़े 8…

गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में हुई वारदात की जानकारी देता सिक्योरिटी गार्ड।
गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में शनिवार शाम हुई डकैती की जांच और इंटरनल ऑडिट सोमवार को पूरा हो गया। पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने शाखा में घुसकर करीब साढ़े आठ किलो सोना लूट लिया, जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बदमाश कुल
.
जांच में पता चला कि शाखा में कुल 32 किलो सोना रखा हुआ था, जिसमें से साढ़े आठ किलो लूटे गए। घटना में बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियार के बल पर काबू किया और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया, जिससे प्रारंभिक जांच यह संकेत देती है कि यह संगठित गिरोह का काम है।
आसपास के इलाकों में छापेमारी पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीमें आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।