अन्तराष्ट्रीय

‘गाजा सिटी पर कब्जा करने की तैयारी, तब तक करेंगे हमले जब तक…’, इजरायली सेना की हमास को…

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. इसके लिए जल्दी ही इजरायल एक अभियान शुरू करने वाला है, जिसके तहत इजरायली सेना हमास पर हमले करेगी और गाजा सिटी पर कब्जा किया जाएगा. इजरायली सेना के प्रमुख एयाल जमीर ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को यह बयान दिया है.

एयाल जमीर ने कहा कि सेना जल्द ही गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए एक नया अभियान शुरू करेगी. गाजा सिटी, गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि ऐसा कदम पहले से तबाह इलाके के लिए और भयानक साबित हो सकता है.

एयाल जमीर ने रविवार को गाजा का दौरा किया था, जहां उन्होंने यह बात कही. यहां एयाल जमीन ने अपने सीनियर ऑफिसर्स से बात की और लड़ाई के अगले चरण की रूपरेखा प्रस्तुत की. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एयाल जमीर ने कहा कि जल्द ही ऑपरेशन गिडिऑन’स चेरीअट्स का अगला चरण शुरू किया जाएगा. यह अभियान मार्च में फिर से शुरू किया गया था, जिसमें युद्ध विराम खत्म कर बंधकों को चरणबद्ध तरीके से रिहा किया गया था.

एयाल जमीर के अनुसार आने वाले दिनों में सेना गाजा सिटी में हमास पर और ज्यादा हमले करेगी, जब तक कि उसकी पूरी तरह हार न हो जाए. इसके लिए जमीनी, हवाई और समुद्री सभी ताकतों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सेना का नैतिक कर्तव्य है कि गाजा में बंदी बनाए गए लोगों को—चाहे वे जिंदा हों या मृत—वापस लाया जाए.

यह टिप्पणी इजरायल की ओर से गाजा शहर से निवासियों को स्थानांतरित करने की योजना की घोषणा के एक दिन बाद आई है. रक्षा मंत्रालय की संस्था कोगाट (COGAT) ने कहा है कि रविवार से नागरिकों को तंबू बांटने का काम शुरू किया जाएगा ताकि उन्हें लड़ाई वाले इलाकों से दक्षिणी गाजा की ओर ले जाया जा सके.

हमास ने इस योजना की निंदा की है और इसे नए सिरे से जनसंहार और विस्थापन बताया है. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 से, जब हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों ने इजरायल पर घातक हमला किया था, तब से इजरायली हमलों और गोलीबारी में कम से कम 61,944 फfलिस्तीनी मारे गए हैं और 155,886 घायल हुए हैं.

गाजा के अस्पतालों ने रविवार को बताया कि अकाल और कुपोषण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में भूख से 7 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. अब तक भूख से मरने वालों की संख्या 258 पहुंच चुकी है, जिनमें 110 बच्चे हैं. इजरायल का यह नया हमला उस समय की तैयारी है जब संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर हो रही बातचीत जुलाई से ठप पड़ी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button