चौकी अडींग पर मारपीट के आरोप असत्य”

“सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में खुलासा: चौकी अडींग पर मारपीट के आरोप असत्य”
Mathura News : सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी अडींग द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट एवं अन्य आरोपों से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सत्यता की जांच क्षेत्राधिकारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा की गई, जिसमें जो तथ्य सामने आए हैं |
Mathura News : सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी अडींग द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट एवं अन्य आरोपों से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सत्यता की जांच क्षेत्राधिकारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा की गई, जिसमें जो तथ्य सामने आए हैं |
ग्राम माधुरी कुंड में फायरिंग हुई
थाना गोवर्धन क्षेत्रान्तर्गत चौकी अडींग पर शिकायतकर्ता बृजेश उर्फ बृज मोहन पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी माधुरी कुंड, थाना गोवर्धन, जनपद मथुरा द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि ग्राम माधुरी कुंड में फायरिंग हुई है और 5-6 लोगों को गोली लगी है। सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कपिल नागर मौके पर पहुँचे, जहाँ आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि ऐसी कोई फायरिंग की घटना घटित नहीं हुई है। वहीं, शिकायतकर्ता द्वारा अपना मोबाइल फ़ोन बंद कर लिया गया था।
जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा
इसके अगले दिन 27 जुलाई को शिकायतकर्ता के पिता प्रहलाद सिंह द्वारा जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा किया जा रहा था, जिस पर उपनिरीक्षक कपिल नागर द्वारा उनके विरुद्ध बीएनएसएस के तहत विधिक कार्यवाही की गई। उसी दिन शाम को बृजेश उर्फ बृज मोहन को चौकी अडींग बुलाया गया, जहाँ वह अपने माता-पिता व भाई के साथ पहुँचा।
यह भी पढ़ें: मथुरा: सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर युवक की पुलिस चौकी में पिटाई
बृजेश के अंडकोश में हाइड्रोसील की बीमारी है
चौकी पर उपनिरीक्षक कपिल नागर द्वारा बृजेश से पूछा गया कि उसने पिछले दिन 112 पर झूठी सूचना क्यों दी थी। इतने में ही बृजेश जोर-जोर से शोर मचाने लगा कि उसे अंडकोश में दर्द हो रहा है और उसे हाइड्रोसील की बीमारी है। इसके बाद, पुलिस द्वारा बृजेश को परिजनों के साथ डॉक्टर के पास भेजा गया।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि चौकी पर बृजेश उर्फ बृज मोहन के साथ किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लगाए गए मारपीट व अन्य आरोप पूर्णतः असत्य, भ्रामक और निराधार पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मथुरा: चौकी जाकर खुद पर डालने लगी पेट्रोल, पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखा बचाई युवती की जान