Minor girl missing from the middle of the road in Ajmer | अजमेर में बीच सड़क से नाबालिग लड़की…

अजमेर में नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। मां को बाथरूम जाने की कहकर निकली नाबालिग बीच सड़क से गायब हो गई। पिता ने एक युवक पर ले जाने का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की ओर से थाने पर शिकायत दी गई है। पिता ने शिकायत देकर बताया कि वह अजमेर में किराए पर रहते हैं। मकान खाली करके अपने गांव जा रहे थे। तभी अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ सड़क पर रुके थे। उन्हें बीच सड़क पर छोड़कर कमरा देखने के लिए गया था।
पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ देर बाद वापस आया तो पत्नी अकेली बैठी हुई थी। बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह बाथरूम की कहकर गई थी जो कि वापस नहीं आई है। आसपास तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पिता ने आरोप लगाया कि उसे एक लड़का अपने साथ लेकर जा सकता है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।