मनोरंजन

Anupama को अतीत याद दिलाकर वसुंधरा करेगी जलील, कोठारी हाउस में मचेगा नया बवाल

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में देखने को मिला कि अनुपमा प्रार्थना की जिंदगी सुधारने की पूरी कोशिश कर रही है. क्योंकि उसने प्रार्थना को अकेले में रोले हुए देखा. अनुपमा को प्रार्थना बताती है कि वो अपने परिवार को कितना मिस कर रही है.

उसके बाद अनुपमा कोठारी हाउस जाने का फैसला कर लेती है.लेकिन उसका ये फैसला उसी पर भारी पड़ने वाला है. क्योंकि, कोठारी हाउस में अनुपमा की वजह से काफी बवाल मचेगा. उसके बाद प्रार्थना बहुत परेशान हो जाएगी. दऱअसल, प्रार्थना और अंश की लव मैरिज पर वसुंधरा सवाल खड़े करेगी.

ख्याति सुनाएगी खरी-खोटी

ऐसे में वो अनुपमा परिवार के लोगों से कहेगी कि प्रार्थना और गौतम की तो अरेंज मैरिज हुई थी. अरेंज मैरिज के बाद भी आखिर ये शादी क्यों नहीं चला, ये बात सुन वसुंधरा की बोलती बंद हो जाएगी. उसके बाद ख्याति अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

कोठारी परिवार क्यों नहीं है खुश

उसके बाद ख्याति को जवाब देते हुए अनुपमा कहेगी कि पहले वो अपने घर के रिश्ते को संभाले. वो कहती है कि भले कुछ भी हो देखने में लेकिन आज भी प्रेम को आपने बेटे के तौर पर स्वीकार नहीं किया है. अनुपमा की ये बात सुन ख्याति चौंक जाएगी. अनुपमा कहती है कि पैसे से ही सारी खुशी होती है तो कोठारी परिवार के लोग खुश क्यों नहीं हैं.


पराग की दूसरी शादी पर सवाल उठाएगी अनुपमा

साथ ही घर में होने वाले झगड़ों पर भी अनुपमा सवाल खड़े करेगी.उसके बाद एक-एक कर अनुपमा कोठारी परिवार के लोगों को सुनाने वाली है. उसके बाद अनुपमा कहती है कि अगर पराग दूसरी शादी कर सकते हैं तो प्रार्थना क्यों नहीं कर सकती. साथ ही अनुपमा सबको ये भी याद दिलवाएगी कि प्रार्थना ने कैसे गौतम के अत्याचारों को सहन किया है.

पसीजेगा पराग का दिल

उसके बाद वो कहती है कि अंश और प्रार्थना में अगर आगे चलकर लड़ाई हुई तो परिवार मिलकर सुलझा देगा. अनुपमा की इन बातों को सुन पराग का दिल पसीज जाएगा. उसके बाद वो अंश और प्रार्थना की शादी को मंजूरी देने का फैसला लेगा. वहीं, अनुपमा को उसकी अतीत याद दिला वसुंधरा जलील करने वाली है.

अनुपमा लेगी बड़ा फैसला

उसके बाद अनुपमा फैसला लेगी कि वो मरने से पहले सक्सेसफुल होकर रहेगी. वो जल्द ही अनुपमा की रसोई खोलने का फैसला लेने वाली है. ये सुन शाह हाउस के लोग काफी खुश हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-अरबाज खान की एक्स-गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, पहचान पाना हुआ मुश्किल



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button