राज्य

Chances of rain in Jaisalmer till August 20 | जैसलमेर में 20 अगस्त तक बारिश की संभावना: 40…

जैसलमेर। बादलों की आवाजाही ने तरसाया।

जैसलमेर जिले में पिछले तीन दिन से पारा 40 डिग्री पर स्थिर है। जिससे गर्मी का असर भी बढ़ गया है। पिछले दो दिन मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन हल्की बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा।

.

जिले में शनिवार-रविवार शाम को हल्की रिमझिम हुई मगर बढ़िया बरसात नहीं हुई। जिससे गर्मी व उमस और बढ़ गई। रविवार को दिन का पारा स्थित रहा। रात के पारे में 1 डिग्री की गिरावट हुई। अधिकतम तापमान 40.3 व न्यूनतम 28.1 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार जिले में आगामी चार दिन तक ओर बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने जिले में 20 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बादल छाए, मगर बरसे नहीं

जैसलमेर में शनिवार-रविवार की शाम को आसमान में बादलों की आवाजाही होती रही, जिससे हल्की बारिश हुई मगर जमकर बरसात नहीं हो। जिससे गर्मी व उमस का आलम बढ़ गया। तेज गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। लोगों को उम्मीद थी कि बादल आए तो बरसेंगे, लेकिन इससे उमस तेज हो गई। लोगों के पसीने छुटा दिए। तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक जिले में एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे पश्चिमी राजस्थान में कई जगह बारिश की संभावना है। करीब एक हफ्ते तक मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है। जैसलमेर में भी 20 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है।

किसान परेशान, बिन बारिश जलने लगी फसलें

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में जून महीने में जमकर बादलों के बरसने के बाद से जिले में अच्छी बरसात के लिए किसान इंतजार कर रहे हैं। बारिश के इंतजार में खेतों में खड़ी फसल जलने लगी है। कई जगह तो तो पिछली बार भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई थी, इससे खेतों में फसल जल गई। अब किसान बारिश के लिए आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए है। पश्चिमी राजस्थान में मानसून की बेरुखी से बादल तो आ रहे हैं मगर बरस नहीं रहे है।

40 डिग्री तापमान में भीषण गर्मी व उमस का आलम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button