धर्म

इस साल मोहम्मद सिराज ने फेंके 213.3 ओवर, बुमराह ने सिर्फ 129.4; देखें सबसे ज्यादा विकेट लाने…

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज की चर्चा हर जगह हो रही है. क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज तक सिराज की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक तरफ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले, वहीं सिराज ने पांचों टेस्ट मैच खेले और दमदार गेंदबाजी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिराज ने इस साल यानी 2025 में अब तक टेस्ट में 231.3 ओवर गेंदबाजी की है. वह इस साल अब तक भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, और सबसे ज्यादा ओवर करने वाले गेंदबाज भी हैं. 

इस साल ब्लेसिंग मुजरबानी ने फेंके सबसे ज्यादा ओवर 

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने इस साल सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. मुजरबानी ने 252.4 ओवर फेंके हैं और 35 विकेट झटके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं, लेकिन वह ओवर फेंकने में सिराज से काफी पीछे हैं. स्टार्क ने इस साल अब तक टेस्ट में 148.1 ओवर गेंदबाजी की है. 

मोहम्मद सिराज ने फेंके 213.3 ओवर 

2025 में टेस्ट में अब तक सिराज ने 213.3 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 27 विकेट झटके. वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्योन ने 173.3 ओवर गेंदबाजी की और 24 विकेट लिए हैं. 

वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने 103.2 ओवर फेंके और 22 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के जोश टंग ने 152.0 ओवर गेंदबाजी की और 21 विकेट लिए हैं. पैट कमिंस ने 125.3 फेंके. इस दौरान उन्हें 20 विकेट मिले. 

बुमराह से ज्यादा बेन स्टोक्स ने फेंके ओवर 

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल अब तक टेस्ट में जसप्रीत बुमराह से ज्यादा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओवर फेंके हैं. स्टोक्स ने 2025 में अब तक 151.2 ओवर गेंदबाजी की और 20 विकेट अपने नाम किए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 129.4 फेंके हैं. बुमराह को इस साल अब तक 16 विकेट मिले हैं.

Related Articles

Back to top button