Pak Army Chief Asim Munir: आसिम मुनीर ने भारत को मर्सिडीज, पाकिस्तान को बताया बजरी वाला ट्रक,…

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर हाल ही में अमेरिका दौरे पर थे. इस दौरान फ्लोरिडा में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत-पाक तनाव पर एक अजीब तुलना की. उन्होंने कहा था कि भारत हाईवे पर आती हुई मर्सिडीज है, लेकिन पाकिस्तान बजरी से लदा डंप ट्रक है. अब सोचिए कि अगर ट्रक कार से टकराए तो ज्यादा नुकसान किसे होगा.
हालांकि यह बयान मुनीर ने सीमित दायरे में दिया था, लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सार्वजनिक मंच से इसकी पुष्टि कर दी. नकवी ने बताया कि भारत से संघर्ष के दौरान सऊदी अरब सुलह कराने की कोशिश कर रहा था. जब सऊदी डेलीगेशन पाकिस्तान आया तो आसिम मुनीर ने कहा कि भारत मर्सिडीज है और पाकिस्तान बजरी का ट्रक. आप समझ सकते हैं कि टक्कर में किसे ज्यादा नुकसान होगा.
तारीफ या बेइज्जती?
नकवी ने इस बयान को मुनीर की रणनीतिक सोच और पाकिस्तान की ताकत बताने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान में इसका उलटा असर हुआ. सोशल मीडिया यूजर्स ने तंज कसा कि खुद को ट्रक बताकर मुनीर और नकवी ने मान लिया कि पाकिस्तान की हालत कितनी खराब है. पाकिस्तान के कई लोग ने इसे आत्मग्लानि और असफलता से जोड़कर देख रहे हैं.
भारत-पाक तनाव की कहानी
यह बयान ऐसे समय आया है जब अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. 7 से 10 मई तक चले इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान सरकार और सेना बार-बार यह दावा कर रही है कि उन्हें इस दौरान ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान के नेताओं और सैन्य अधिकारियों के बयान अक्सर उनकी ही कमजोरी उजागर कर देते हैं.
पाकिस्तान की छवि पर असर
मुनीर और नकवी का यह बयान पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि पर भी असर डाल रहा है. एक तरफ वे जीत के दावे कर रहे हैं. दूसरी ओर खुद को “ट्रक” और भारत को “लक्जरी कार” बताकर यह मान रहे हैं कि भारत उनसे तकनीकी और आर्थिक रूप से कहीं आगे है.