2 accused arrested for stealing tractor and trolley | ट्रैक्टर व ट्राली चोरी के 2 आरोपी…

अजमेर की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने करीब डेढ़ माह पुराने ट्रेक्टर व ट्राली चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से चुराए गए ट्रेक्टर व ट्राली को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.
थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ग्राम लाम्या खेड़ा, जिला टौंक निवासी गोरधन पुत्र देवाराम और भोपलावजी की ढाणी, टौंक निवासी हेमराज पुत्र रामदयाल को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये था मामला
मामले के अनुसार ग्राम रामसर निवासी ट्रेक्टर मालिक ग्यासुद्दीन खान पंवार पुत्र बदरुद्दीन खान ने गत 4 जुलाई को सदर थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने अपना ट्रेक्टर और ट्राली 23 जून की रात्रि को अपने बाड़े में खड़ा किया था। लेकिन अगली सुबह जब व बाड़े पर पंहुचा तो ट्रेक्टर व ट्राली वहां से गायब थे। जिन्हें रात्रि में अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जिस पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान वंदिता राणा के निर्देशों पर व पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी अशोक बिशु के नेतृत्व में टीम गठित कर चोरो की तलाश के प्रयास शुरू किए गए थे।
चोरी से पूर्व करते थे रैकी ताकि सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो
पुलिस टीम ने जांच के दौरान चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की लेकिन किसी भी कैमरे में चोर कैद नहीं हुए। क्योंकि उक्त शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व क्षेत्र की रैकी करते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान अपनी पहचान छुपाने के लिए ऐसे मार्गो से नहीं गुजरते थे जहां कैमरे लगे हो।
जिस पर पुलिस टीम ने जांच का तरीका बदलते हुए तकनीकी सहायता व मुखबिर तंत्र की सहायता को प्रयाेग करते हुए थाना व आसपास के क्षेत्र के 200 से अधिक अपराधिक प्रवृत्ति के संदिग्धों से पूछताछ की और चोरी की वारदात में शामिल दोनों आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर दोनों आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर काफी मशक्कत के बाद चोरी के ट्रेक्टर सहित दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
थाना प्रभारी बिशु ने बताया कि आरोपी शातिर प्रवृत्ति के बदमाश से तथा इनसे अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है जिसके लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
(इनपुट-सुधीर मित्तल,रियाज अहमद,नसीराबाद)