राज्य

Car turns into a ball of fire in Pali | पाली में आग का गोला बनी कार: ड्राइवर ने कूद कर बचाई…

पाली में हाइवे पर रामासिया के पास आग लगने से जलती कार।

पाली शहर से रामासिया की ओर जा रही वैगनआर कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार कबाड़ में बदल गई। यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे गैस गोदाम के पास हुई।

.

फायरमैन पारस गहलोत ने बताया कि हमारी टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कार कबाड़ हो चुकी थी। मौके पर कोई नहीं मिला। पता चला कि कार में एक व्यक्ति था, जो आग लगते ही कार छोड़कर भाग गया। दमकल टीम में पारस गहलोत के साथ कमलेश जोगावत, महेंद्र और देवेंद्र आदिवाल शामिल थे।

बता दें कि कार में आग लगने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार कार में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। ज्यादातर मामले में सामने आया है कि जिन कारों ने गैस किट होता है उन में आग लगती है तो कई कारों में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगना भी सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button