Gurugram Elvish Yadav House Firing video Update | Gurugram News | एल्विश ने 3 साल पहले पूरे घर…

गुरुग्राम में एल्विश यादव के मकान पर फायरिंग करते बदमाश। दूसरी फोटो उस वक्त की है, जब यह मकान बन रहा था और एल्विश इसकी मंजिलें दिखाते हुए।
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित जिस घर पर फायरिंग हुई, उसके बारे में सारी जानकारी एल्विश ने खुद ही दी थी। जिसमें घर का पूरा लेआउट शामिल था।
.
एल्विश ने 3 साल पहले अपने यूट्यूब चैनल पर घर का लाइव वीडियो जारी किया था। उस वक्त घर अंडर कंस्ट्रक्शन था। एल्विश यादव ने यहां तक बताया कि वह किस फ्लोर पर रहेगा।
रविवार सुबह तड़के साढ़े 5 बजे जब एल्विश के सेक्टर 57 स्थित घर पर 24 राउंड फायरिंग हुई तो उस फ्लोर को भी निशाना बनाया गया, जिसमें एल्विश ने स्टूडियो बनाने की बात कही थी।
हालांकि एल्विश उस वक्त घर पर नहीं था, लेकिन गोलियां उसके घर के खिड़की, दरवाजों और घर की छत की सीलिंग तक पर जा लगीं। इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली।
भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी वजह एल्विश के सट्टेबाजी के एप को प्रमोट करना बताया और कहा कि इससे कई घर बर्बाद हो गए।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित अपने मकान में एल्विश ने लग्जरी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा है।
एल्विश ने घर के वीडियो में क्या-क्या बताया था…
- आने जाने के रास्ते की जानकारी दी: एल्विश ने अपने घर तक पहुंच के तमाम रास्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उसके सामने की गली आगे जाकर बंद हो जाती है। इसके बाद सामने सर्विसलेन है। उसके सामने ही फोर लेन रोड है। साथ ही यह भी बताया था कि उनका नया मकान दो साइड से ओपन है और एक साइड में पार्क है। शूटरों के लिए ये सारी जानकारी घर की भौगोलिक स्थिति को जानने के लिए काफी थी।
- पहली मंजिल पर पेरेंट्स, दूसरी पर मैं रहूंगा: इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, पहली मंजिल पर पेरेंट्स और सेकेंड मंजिल पर एल्विश का स्टूडियो है, जहां वह अधिकतर समय वीडियो शूटिंग में बिताता है। जबकि तीसरी मंजिल डुप्लेक्स बनाई गई है, यानी तीसरी और चौथी मंजिल एक ही होती है, जो जॉइंट तरीके से बनाई गई है। यहां उसका ड्राइंग रूम है। मकान बनने के बाद कई वीडियो भी उसने शेयर किए थे।
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में निर्माणाधीन मकान के लेआउट की जानकारी देता एल्विश यादव।
फायरिंग के वक्त घर पर नहीं था एल्विश यूट्यूबर के घर फायरिंग के बाद एक CCTV फुटेज सामने आया। जिसमें चेहरा ढके और हेलमेट पहले 2 युवक भागते हुए आए। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। ये गोलियां एल्विश के घर की बालकनी, दीवारों और खिड़की और दरवाजों पर लगीं। जिस वक्त फायरिंग हुई, एल्विश घर पर नहीं था। उसकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार और केयरटेकर घर पर थीं।
हालांकि घर के भीतर होने की वजह से उनकी जान बच गई। फायरिंग का पता चलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीमें तुरंत एल्विश के घर पहुंचीं और गोलियों के खोल जब्त कर जांच शुरू कर दी। पिता और पुलिस का कहना है कि एल्विश को पिछले दिनों किसी तरह की धमकी मिलने की कोई जानकारी नहीं है।
गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते शूटर।
भाऊ गैंग ने लिखा- सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है। इसको हमने अपना परिचय दिया है। सट्टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए। सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है। जो भी सट्टे वाले हैं, वे तैयार रहें।
3 फायरिंग केसों में एक नाम कॉमन- राव इंद्रजीत यादव इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 3 फायरिंग केसों में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने की पोस्ट में एक नाम कॉमन दिख रहा है। यह नाम राव इंद्रजीत यादव का है। दरअसल, पहले सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई। फिर दिल्ली के फाइनेंसर को गुरुग्राम बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई।
अब एल्विश के घर फायरिंग हुई। तीनों मामलों में जिम्मेदारी लेने की पोस्ट के अंत में हैशटैग राव इंद्रजीत यादव लिखा गया है। हालांकि ये कौन है, इसके बारे में किसी को पता नहीं है। पुलिस ने इतना जरूर कहा कि राव इंद्रजीत यादव फाजिलपुरिया पर फायरिंग कराने वाले सुनील सरधानिया और दीपक नांदल का साथी है।
ग्राफिक्स में जानिए कौन है एल्विश यादव और फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाला हिमांशु भाई…
—————
एल्विश यादव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
यूट्यूबर एल्विश के घर फायरिंग, भाऊ गैंग ने जिम्मेदारी ली:लिखा- सट्टा प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए, बाकी सोशल मीडिया कीड़ों को भी वॉर्निंग
फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार (17 अगस्त) की सुबह 6 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसका एक VIDEO भी सामने आया है, जिसमें चेहरे ढंके और हेलमेट पहने दो युवक दिखाई दे रहे है। वे भागते हुए आते हैं और एल्विश के घर पर 24 गोलियां चलाते दिख रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)