Haryana Bhiwani Lady Teacher Manisha Murder case update | postmortem report | मनीषा हत्याकांड,…

रविवार रात को धरने पर बैठे टीचर मनीषा के परिजन और ग्रामीण।
हरियाणा के भिवानी में मारी गई लेडी टीचर मनीषा का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने वाले रोहतक PGI के डॉक्टरों की रिपोर्ट आने में कम से कम 72 घंटे लगेंगे। PGI के एक्सपर्ट्स के पास मनीषा की जो बॉडी पहुंची, उसमें कई ऑर्गन नहीं थे। ये ऑर्गन भिवानी में मनीषा का पहल
.
रोहतक PGI में मनीषा के पोस्टमॉर्टम के लिए 3 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम में ह्यूमन बॉडी के हार्ट, लीवर, यूटरस वगैरह को एग्जामिन किया जाता है, लेकिन जो बॉडी PGI पहुंची, उसमें यह ऑर्गन थे ही नहीं। चूंकि, PGI के एक्सपर्ट्स के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने भिवानी के मेडिकल बोर्ड से इन ऑर्गन पर उसकी ओपिनियन मांगी है।
PGI के डॉक्टरों ने वे कपड़े भी मंगवाए हैं, जो डेडबॉडी मिलने के समय मनीषा के शरीर पर थे। FSL रिपोर्ट के साथ भिवानी के मेडिकल बोर्ड से उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मांगी गई है।
सूत्रों के अनुसार, PGI के एक्सपर्ट्स को यह सब कुछ मंगलवार तक मिल जाने की उम्मीद है। इन्हें एग्जामिन करने के बाद PGI के एक्सपर्ट अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। उसके बाद PGI और भिवानी के मेडिकल बोर्ड, दोनों की रिपोर्ट को मिलाकर 72 घंटे में फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
भिवानी में सिंघानी गांव के खेतों में मनीषा की लाश मिली थी। पुलिस ने उस जगह को सील किया हुआ है।
मामले में रविवार को क्या-क्या हुआ…
- परिजनों ने रोड जाम किया: 16 अगस्त को भिवानी के SP को हटाने और SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने के बाद भी परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे मनीषा के कातिलों की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। इसी मांग को लेकर परिजनों ने दिल्ली-पिलानी रोड भी जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। इसके करीब 1 घंटे बाद लोग रोड से हटे और जाम खोला गया। रोड से हटने के बाद लोग डिगावा मंडी में जा बैठे। वहां पहले से ही परिजन धरने पर बैठे हैं।
- मंत्री ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया: धरनास्थल पर रविवार को राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे। इसके साथ मंत्री श्रुति चौधरी ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई कर असली गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि CM नायब सैनी भी इस पर पूरी निगाह बनाए हुए हैं।
- नेताओं ने आरोप-प्रत्यारोप भी किए: धरनास्थल पर कांग्रेस पार्टी के लोहारू से विधायक राजबीर फरटिया पहुंचे। उन्होंने लोगों को धैर्य रखने की अपील की। वहीं, जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने भी पहुंच कर इस केस के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को जिम्मेदार ठहराया।
- महिला आयोग ने भी मामले की रिपोर्ट मांगी: इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने भी भिवानी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। रविवार को आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया करनाल पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी पुलिस को 24 घंटे में पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अब इस केस में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
- कमेटी के साथ DC और SP ने मीटिंग की: रविवार शाम को DC साहिल गुप्ता और SP सुमित कुमार ने ग्रामीणों व परिजनों की ओर से मनीषा मर्डर केस के लिए गठित कमेटी के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में पुलिस और प्रशासन ने केस की जानकारी दी और आगे की कार्रवाई जारी रखने के लिए कुछ शर्तों पर सहमति बनाई।
——
यह खबर भी पढ़ें…
भिवानी मनीषा हत्याकांड, सेलिब्रिटी में भी गुस्सा:यशपाल-छानीवाला बोले- लॉ-ऑर्डर पर सवाल, मासूम शर्मा व दिलेर ने कहा- दरिंदों को कड़ी सजा मिले
हरियाणा में भिवानी जिले के चर्चित लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर सेलिब्रिटीज में भी गुस्सा है। केस में पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ न लगने पर बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा, हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, सिंगर गुलजार छानीवाला और सिंगर दिलेर खरकिया ने रोष जताया है। पूरी खबर पढ़ें…
भिवानी लेडी टीचर मर्डर केस, PGI से दोबारा पोस्टमॉर्टम:बॉडी के कुछ पार्ट खाए मिले; परिजन हत्यारों की अरेस्ट पर अड़े, श्रुति मनाने पहुंचीं
हरियाणा के भिवानी में महिला टीचर मनीषा की हत्या का मामला गंभीर रूप ले रहा है। टीचर के शव का भिवानी अस्पताल और रोहतक PGI में दो बार पोस्टमॉर्टम हो चुका है। इसमें सामने आया है कि गला लगभग पूरी तरह कट चुका था। कुछ अंगों को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया था। स्किन भी खराब हो चुकी थी। पूरी खबर पढ़ें…