‘हिम्मत कीजिए, ट्रंप को जवाब दीजिए’, अमेरिका ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ तो कांग्रेस ने PM मोदी…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त, 2025) भारत पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप के ऐलान के बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कि कहा कि नरेंद्र मोदी को ट्रंप को जवाब देना चाहिए.
हिम्मत कीजिए और ट्रंप को जवाब दीजिए- कांग्रेस
कांग्रेस ने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में पार्टी ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा, “नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप ने भारत पर 50 परसेंट टैरिफ लगा दिया. ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी उनका नाम तक नहीं लेते. नरेंद्र मोदी… हिम्मत कीजिए, ट्रंप को जवाब दीजिए.”
नरेंद्र मोदी के दोस्त ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया।
ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ कदम उठा रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी उनका नाम तक नहीं लेते।
नरेंद्र मोदी– हिम्मत कीजिए, ट्रंप को जवाब दीजिए।
— Congress (@INCIndia) August 6, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही 1 अगस्त, 2025 से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त, 2025) को भारत पर 25 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश जारी करते हुए कहा कि भारत लगातार रूस से तेल खरीद रहा है, इसी कारण से यह फैसला लिया गया है.
27 अगस्त से भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ होगा लागू
ट्रंप का यह कार्यकारी आदेश आज से 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त, 2025 से लागू होगा. इसके साथ ही अमेरिका की ओर से अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप के आदेश के मुताबिक, जो सामान 27 अगस्त, 2025 से पहले रवाना हो चुका है और 17 सितंबर, 2025 से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचेगी, उस पर टैरिफ की छूट रहेगी.
रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने दी चेतावनी
वहीं, ट्रंप के आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि ये टैरिफ अन्य सभी शुल्कों और टैक्स के अतिरिक्त होगा. हालांकि इसमें कुछ खास मामलों में छूट भी दिए जाने की बात कही गई है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर कोई देश सीधे तौर पर रूस से तेल खरीदता है तो उस पर भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ेंः ‘ऐसा बचकाना बयान नहीं देना चाहिए’, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की लगाई फटकार तो क्या बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य?