Theft exposed in Sapotra Karauli Rajasthan | घर के ताले तोड़कर चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार:…

करौली की सपोटरा पुलिस ने जेवरात और नकदी चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
करौली के सपोटरा थाना क्षेत्र में रंग मगल गांव में चोरी करने दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से सवा लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
.
घटना 15 अगस्त की है, जब पीड़ित खिलाड़ी योगी अपने परिवार के साथ हीरामन बाबा के जात के लिए गए थे। शाम 7:30 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और बक्सों का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे।
थाना अधिकारी धारासिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक हरकेश के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी रामजन्म उर्फ लाला (लोकेश नगर, सपोटरा निवासी) और जीतेन्द्र उर्फ जीतू (बीलखो, सपोटरा निवासी) हैं।
पुलिस ने आरोपियों से एक सोने की चेन, एक चांदी की चेन, 9 चांदी की चुटकी और 2000 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी धारासिंह, उप निरीक्षक हरकेश, कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल सतीश शामिल थे।