Two youths died due to drowning in Rajsamand | राजसमंद में कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत:…

राजसमंद में दिवेर थाना सर्कल में गौरीधाम मंदिर के पास पानी के कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
राजसमंद में बाघाना के पास गौरीधाम मंदिर में पानी के कुंड में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदार थे।
.
सूचना पर दिवेर थाना इंचार्ज भवानी शंकर के निर्देश पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा, जहां ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाल कर देवगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार- दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे और भारत गैस उदयपुर में काम करते थे। दोनों युवक आज कार लेकर बाघाना से गौरीधाम पहुंचे, जिसे मंदिर की पार्किंग में खड़ा किया और पैदल निकल गए। गौरीधाम मंदिर होते हुए नहाने के लिए पहाड़ी मार्ग से नीचे उतरे और सूरजकुंड में नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई।
हादसे के बाद कार के नंबर एवं डॉक्यूमेंट के आधार पर दोनों युवक मूलत: उत्तर प्रदेश के झांकी जिले के होने की जानकारी सामने आई। दोनों युवक उदयपुर में नौकरी करते थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार- जिस कुंड में यह हादसा हुआ वो सूरज कुंड के नाम से जाना जाता है। यहां इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है, जिनमें पहले ही 13 लोगों की जान जा चुकी हैं। रविवार को भी 500 से अधिक लोग यहां पहुंचे थे।