राष्ट्रीय

सीपी राधाकृष्णन बने NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जानें नायडू से लेकर मांझी तक ने क्या कहा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दलों ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित करने के फैसले का स्वागत किया. राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के एक अनुभवी नेता हैं और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक भी रह चुके हैं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार (17 अगस्त) को पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे. बैठक में पार्टी के अन्य सहयोगी दलों से भी परामर्श किया गया.

चंद्रबाबू नायडू ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने पर दी बधाई

सी. पी. राधाकृष्णन तमिलनाडु के प्रभावशाली गौंडर जाति से आते हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अंतर्गत आती है. तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. घोषणा के बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने NDA उम्मीदवार को अपनी पार्टी का समर्थन दिया.

नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीपी राधाकृष्णन को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर बधाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक वरिष्ठ राजनेता और सम्मानित नेता के रूप में उन्होंने लंबे समय तक देश की विशिष्ट सेवा की है. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) उनके नामांकन का हार्दिक स्वागत करती है और अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करती है.’’

चिराग पासवान ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का किया स्वागत

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी की ओर से राधाकृष्णन को पूरा समर्थन दिया. पासवान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA ने हमेशा सामाजिक न्याय, समावेशिता और सभी के विकास की नीति को प्राथमिकता दी है. सीपी राधाकृष्णन का नामांकन इस संकल्प का एक जीवंत उदाहरण है.’’

जीतन राम मांझी ने सीपी राधाकृष्णन के नाम पर दिया समर्थन

वहीं, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी राधाकृष्णन के नामांकन के लिए अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया. मांझी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं. हम सड़क से लेकर संसद तक राजग के साथ खड़े हैं.’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव की करेंगे देखरेख

सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव की देखरेख करेंगे, जबकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू मतदान एजेंट होंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. यदि विपक्ष भी अपना उम्मीदवार घोषित करता है, तो चुनाव नौ सितंबर को संपन्न होगा.

यह भी पढ़ेंः ‘अनुराग ठाकुर से भी मांगो हलफनामा’, बिहार से राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button