राज्य

Teacher crushed to death by car in land dispute | जमीनी विवाद में टीचर की कार से कुचल कर हत्या:…

मृतक फतेहराम और हत्यारा राजेश शर्मा

अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर प्राइवेट स्कूल टीचर की कार से कुचलकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फरार आरोपी राजेश शर्मा को वारदात में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी हत

.

ऐसे हुई थी वारदात

9 जुलाई शाम करीब 5 बजे रामनगर निवासी प्राइवेट स्कूल टीचर कृष्णवीर शर्मा उर्फ फतेहराम (35) अपने साले जितेंद्र के साथ स्कूटी से बख्तल चौकी पहुंचे थे। यहां प्लॉट की रजिस्ट्री को लेकर कृष्णवीर के चाचा ससुर हरदयाल का विवाद राजेश शर्मा से चल रहा था। तहसील कार्यालय में पहले दोनों पक्षों में हाथापाई भी हुई थी। इसी रंजिश के चलते राजेश ने चार साथियों के साथ कार में पीछा कर स्कूटी को टक्कर मार दी।

बख्तल की चौकी के पास आरोपी ने स्कूटी को दो-तीन बार कुचल डाला। हादसे में कृष्णवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साला जितेंद्र गंभीर घायल हो गया।

फरारी काट रहा था आरोपी

हत्या के बाद से आरोपी कार समेत फरार हो गया था। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और आसूचना संकलन के आधार पर उसे जोधपुर से दबोच लिया। पकड़े जाने के समय आरोपी खुद को एयरपोर्ट अथॉरिटी का कर्मचारी बता रहा था। वहीं उसकी पत्नी जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही है।

आरोपी और आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी राजेश शर्मा (32) पुत्र प्रकाश चंद उर्फ हरिया, जाति ब्राह्मण, निवासी मूंडिया थाना नगर (डीग) का रहने वाला है और इस समय गुर्जर कॉलोनी बख्तल चौकी क्षेत्र में रहता था। आरोपी के खिलाफ जयपुर के सांगानेर, महेश नगर और बजाज नगर थानों में धोखाधड़ी और मारपीट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button