Chura trader commits suicide in Sri Ganganagar Rajasthan | श्रीगंगानगर में चूड़ा व्यापारी ने…

श्रीगंगानगर के सदर बाजार में दुकान में लटका मिला चूड़ा व्यापारी का शव।
श्रीगंगानगर के सदर बाजार में एक चूड़ा व्यापारी रणवीर मिड्ढा ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और आसपास के दुकानदारों ने व्यापारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्
.
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के परिजनों को सौंपा शव।
व्यापारी के पुत्र नीरज मिड्ढा ने कोतवाली थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नीरज के अनुसार, उनके पिता हर रोज की तरह सुबह 9 बजे दुकान गए थे। बार-बार फोन नहीं उठाने पर जब वह दुकान पहुंचे, तो दूसरी मंजिल पर पिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
व्यापारी की मौत की सूचना पर घर पहुंचे लोग।
पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। उसके बाद मर्ग दर्ज करके पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यापारी की सदर बाजार में रिद्धि सिद्धि सुहाग चूड़ा नाम से प्रतिष्ठान था।