Victimized in the name of double earning | दोगुनी कमाई के नाम पर बनाया शिकार: युवक के बैंक…

पीड़ित की और से मथानिया थाने में रिपोर्ट दी गई है।
जोधपुर के मथानिया थाने में एक व्यक्ति ने झांसे में लेकर खुद के नाम का बैंक खाता खोलने, साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन करने के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
.
थाने में दी रिपोर्ट में अजेर अहमद ने बताया कि उसकी जान पहचान फरवरी 2025 में रामपुरा गांव में आतिफ उर्फ कपिल पुत्र हुसैन खान मिरासी निवासी लोहावट से हुई थी। उसने बताया कि उसके मिलने वाला विष्णु विश्नोई एक विदेशी कंपनी का मुख्य प्रबंधक है जिसकी कंपनी में निवेश कर वह दोगुने रुपए कमा सकता है। झांसे में आकर उसने उसके कहे अनुसार अपने पहचान के डॉक्यूमेंट दे दिए। जिससे आरोपियों ने बैंक खाता खोल दिया और सिम भी उठा ली। बाद में उस खाते से साइबर ठगी के पैसों का लेनदेन करने लगे। इतना ही नहीं 50 हजार रुपए भी इन्वेस्ट के नाम पर ले लिए गए।
आरोपियों ने उसके आधार कार्ड में पुणे का एड्रेस लिखवा दिया। जब उसने उसकी वजह पूछी तो कहा कि महानगर में रहने वालों को अधिक मुनाफा मिलता है। इसपर भी उसने गौर नहीं किया बाद में पता चला कि उसके नाम से बंधन बैंक में एक नियम विरुद्ध खाता खुलवाया गया। जिसमें लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। इसका पता चलने पर पीड़ित की और से अब आतिफ रिजवान, विष्णु विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।