राज्य

Car of the passengers going to Ramdevra overturned Sirohi Rajasthan | रामदेवरा जा रहे यात्रियों…

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर गाय को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पलटी कार।

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना हुई। सारणेश्वरजी और आंबेश्वरजी के बीच एक कार गाय को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में 7 यात्री घायल हुए।

.

बड़ौदा से बाबा रामदेवरा जा रहे यात्रियों की कार सारणेश्वरजी से लगभग 3 किलोमीटर दूर थी। अचानक सड़क पर एक गाय आ गई। चालक ने गाय को बचाने के लिए कार को बाएं मोड़ा। कार बेकाबू होकर करीब 150 फीट तक घिसटती हुई गड्ढे में जा गिरी।

दुर्घटना में बड़ौदा निवासी विश्वजीत (महेंद्र सिंह परमार के पुत्र), राजू भाई (प्रभात भाई के पुत्र), दीपक (जयंती भाई के पुत्र) और सुरजीत (दिलीप भाई परमार के पुत्र) घायल हुए। दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेश दान दिल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को गड्ढे से निकाला गया। पुलिस ने यात्रियों का सामान सुरक्षित रखा और उनके परिजनों को सूचना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button