मनोरंजन

महंगी कारें, आलीशान बंगला…अमीरी में स्टार्स को टक्कर देते हैं एल्विश यादव, जानें नेटवर्थ

यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. कई बार विवादों में घिर चुके बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के बाद लगतार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. गनीमत थी कि वारदात के वक्त एल्विश यादव अपने घर पर मौजूद नहीं थे. वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुकी है और अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं एल्विश यादव

सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव के करियर की बात करें तो हाल ही में उन्होंने करण कुंद्रा के साथ लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन का खिताब जीता है. एल्विश यादव का करियर ना कामयाबी से तो भरा है, लेकिन इसमें विवाद भी कई जुड़े हुए हैं. हालांकि यहां हम आपको एल्विश यादव की कमाई और उनकी संपत्ति से रूबरू करवा रहे हैं. जिसमें वो कई बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते हैं.  

एल्विश यादव की नेटवर्थ कितनी है?

कम उम्र में ही सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए एल्विश यादव ने लाखों फैन्स बनाए और काफी कमाई भी की. एल्विश यादव का लग्जरी घर, महंगी गाड़ियां और खर्चीला लाइफस्टाइल सबकी नजरें अपनी ओर खींचता है. बिग बॉस ओटीटी-2 में खिताब जीतने के बाद एल्विश की पहचान सेलिब्रिटीज में होने लगी.

नेटवर्थ पर एल्विश ने कही थी ये बात

एल्विश यादव की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव करीब पचास करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं. हालांकि एक बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने अपनी इतनी बड़ी नेटवर्थ को लेकर टाइम्स नाऊ से कहा था कि ये एक बहुत बड़ी रकम है. पता नहीं लोगों को ये आंकड़ा कहां से पता चला है.

ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं एल्विश

एल्विश यादव सोशल मीडिया के जरिए तो पैसा कमाते ही हैं, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के अलावा एल्विश यादव ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी पैसा कमा रहे हैं. इसके अलावा लाफ्टर शेफ्स के दौरान शो के हर एपिसोड के लिए एल्विश ने करीब दो लाख रुपये की फीस चार्ज की थी. इसके अलावा एल्विश के पास अपना क्लोदिंग ब्रांड सिस्टम क्लोदिंग भी है जो उन्हें अच्छी खासी कमाई देता है.

एल्विश यादव के पास हैं ये महंगी गाड़ियां

एल्विश कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं और यहां से भी उन्होंने काफी पैसा कमाया है. एल्विश की कारों के कलेक्शन की बात करें तो इसमें कई महंगी और लग्जरी कार शामिल हैं. एल्विश के पास मर्सिडीज बेंज- जी वैगन इलैक्ट्रिक है. जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है. इसके अलावा एल्विश के पास फॉर्च्यूनर समेत कई लग्जरी कार वक्त वक्त पर दिखाई दी हैं.

गुरुग्राम में 16BHK है एल्विश का घर

एल्विश यादव के घर की बात करें तो उन्होंने गुरुग्राम में 16 बेडरूम्स का लग्जरी घर बनाया है. ये घर गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में से एक में शुमार हैं और तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें – 

पहले शर्माए और फिर जयदीप अहलावत ने किया धमाकेदार भांगड़ा, डांस के आगे फैल हुईं मलाइका अरोड़ा

 

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button