राज्य

Five year old girl died in a road accident | पांच साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत: बस…

बीकानेर के खाजूवाला में रविवार को एक तेज बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने पांच वर्ष की बच्ची को रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची का शव अब खाजूवाला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

.

पुलिस के अनुसार 18 KJD नहर की पुलिया के पास आज खाजूवाला से दंतौर जा रही एक निजी बस अचानक सामने आ गई। बस सफेद बोलेरो कैम्पर को देखकर अनियंत्रित हो गई। इसी निजी बस में सवार एक महिला की 5 वर्षीय बच्ची हाथ से छूटकर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान अनियंत्रित हुई बालेरो कैम्पर उसके ऊपर से निकल गई। बच्ची को पूरी तरह रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव क्षति विक्षत हो गया। कुछ सैकंड पहले जो बच्ची अपनी मां के हाथ में थी, वो इस हादसे में दुनिया ही छोड़ गई।मृतक बच्ची 17 KHM की निवासी बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद सफेद रंग की बोलेरो कैंपर मौके से फरार हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात बोलेरो कैंपर की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। खाजूवाला पुलिस ने इसके लिए नाकाबंदी भी की है, ताकि गाड़ी को जब्त किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button