राज्य

Mahapanchayat of people of 15 villages in Dausa | दौसा में 15 गांवों के लोगों की महापंचायत:…

दौसा के कोलवा क्षेत्र में 15 गांवों के लोगों की महापंचायत हुई।

दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों के विरोध में भोजवाडा गांव में जीएसएस के पास 15 गांवों के लोगों की महापंचायत आयोजित की जा रही है। जिसमें क्षेत्र के गांवों में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर र

.

महापंचायत में पहुंचे लोगों का कहना है कि भोजवाडा, धनावड, मानोता, गुढलिया समेत क्षेत्र के गांवों में आए दिन बकरी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, साथ ही चोर कई घरों को भी निशाना बना चुके हैं। इन वारदातों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है। यही नहीं चोरों के हौंसले तो इतने बुलंद हो गए ​हैं कि पुलिस थाने के पास भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते अभी तक चोरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

जनप्रतिनिधियों ने भी जताया विरोध पूर्व विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खडे कर रही है, इससे लोगों ने गुस्सा है। आए दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन पुलिस इसे लेकर गंभीर नहीं है। पिछले दिनों भी लोगों ने कोलवा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया था और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की थी। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

युवा नेता दौलतराम मीणा ने कहा कि पिछले दिनों एक घर में 50 लाख से ज्यादा की चोरी हुई तो कई जगह बकरी चोरी की वारदातें हुई हैं। इससे गरीब लोगों का काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से लोगों में गुस्सा है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बडा आंदोलन किया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, वे मौके से नहीं हटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button