पहले शर्माए और फिर जयदीप अहलावत ने किया धमाकेदार भांगड़ा, डांस के आगे फैल हुईं मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार जयदीप अहलावत अपनी एक्टिंग के अलावा अब डांस को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है. वीडियो में जयदीप ऐसा भांगड़ा करते दिखे कि उनके डांस मूव्स और चार्म के आगे स्टेज पर मौजूद मलाइका अरोड़ भी फीकी पड़ गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जयदीप का डांस वीडियो
दरअसल जयदीप अहलावत मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) में पहुंचे थे. इस इवेंट में उनके साथ एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी नजर आए. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में तीन स्टेज पर भांगड़ा सीखते दिखे. इस वीडियो में पहले तो जयदीप अपने कदम पीछे लेते दिखे, लेकिन मुकेश छाबड़ा ने उन्हें कहा तो वो आगे आए औऱ फिर अपने धमाकेदार भांगड़ा डांस से स्टेज पर आग ही लागा दी.
एक्टर ने भांगड़ा में किया मलाइका को फेल
जयदीप अहलावत ने इतना शानदार और बेबाकी के साथ भांगड़ा किया मुकेश के अलावा मलाइका अरोड़ा भी उन्हें देकखर दंग रह जाती है. इसके बाद दोनों अपना डांस भूलकर जयदीप को चीयर करने लगते हैं. वहीं एक्टर का ये रूप देख फैंस की भीड़ भी एक्साइटिड हो जाती है और जयदीप जयदीप चिल्लाने लगती है. इसके साथ ही जब एक्टर डांस खत्म कर देते हैं, तो ऑडियंस उनसे Once More की भी डिमांड करती है. इसपर जयदीप भी शर्माने लगते हैं.
जयदीप के डांस के दीवाने हुए फैंस
जयदीप का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स अलगअ-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक और ने लिखा, ‘जयदीप कमाल, मलाइका हैरान..’ दूसरे ने लिखा, ‘उनका अंदाज़ कमाल का है.” तीसरे ने लिखा, ‘शानदार मूव्स.’ बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में जयदीप को ‘पाताल लोक सीज़न 2’ में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें –