राज्य

The roofs of shops collapsed in Ajmer’s Chudi Bazaar | अजमेर के चूड़ी बाजार में बुक स्टोर का…

अजमेर के चूड़ी बाजार में एक बुक स्टोर दुकान का छज्जा गिर गया। इसमें पड़ोसी व्यापारी व वहां खड़ी महिला ग्राहक को चोट आई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ।सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

बुक स्टोर संचालक पड़ोसी व घायल लक्ष्मण दास ने बताया-कारीगर जोर जोर से हथोडे़ मार रहे थे। उनको धीरे धीरे काम करने के लिए बोला, लेकिन इसी बीच छज्जा नीचे गिर गया। मेरे सिर में छोटी सी चोट लगी है और अस्पताल जा रहा हूं। वहीं एक महिला को भी चोट लगी है।

वहीं , व्यापारी छीरालाल ने बताया कि हमारी दुकान का छज्जा तीन दिन पहले गिर गया था और उसे दुरस्त करने का काम कारीगर कर रहा था। इसी दौरान छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

कोतवाली थाने के हैड कॉन्स्टेबल रघुवरदयाल ने बताया- सूचना मिली कि एक दुकानदार छज्जे पर बिना अनुमति लोहे की एंगल लगवाने का काम करा रहा है और इसी दौरान पास ही दुकान का छज्जा गिर गया। इसमें दो को चोटे आई और अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस दुकान पर चल रहा था एंगल लगाने का काम, जिसकी वजह से हादसा हुआ।

बुक स्टोर का गिरा छज्जा, जिससे दो लोग चोटिल हुए।

………….

पढें ये खबर भी…

अजमेर में पटवारी एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स ने लगाई दौड़:कुछ देरी से पहुंचे, नहीं मिली एंट्री; जिंस पहनकर आए तो भरा एफिडेविट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अजमेर के 27 सेंटर पर रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा ली जा रही है। जिंस पहनकर आए कैंडिडेट्स को एफिडेविट भरना पड़ा। कुछ कैंडिडेट्स को एंट्री के लिए दौड़ लगानी पड़ी, वहीं कुछ आठ बजे बाद पहुंचे तो उनको एंट्री नहीं दी गई। 7744 कैंडिडेट्स में 6774 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। 970 अनुपस्थित रहे। ऐसे में पहली पारी में उपस्थिति प्रतिशत 87.47 रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button