Pickup stolen from in front of house in Churu Rajasthan | चूरू में घर के सामने से पिकअप चोरी:…

चूरू में कबाड़ व्यापारी के घर के सामने से दो मिनट में पिकअप उड़ा ले गए चोर।
चूरू की नई सड़क पर एक कबाड़ व्यापारी के घर के सामने से चोर पिकअप लेकर फरार हो गए। शनिवार रात करीब 1:44 से 1:46 बजे के बीच हुई इस वारदात का पता पीड़ित को अगली सुबह चला।
.
नई सड़क वार्ड 26 के रहने वाले शरारत हुसैन ने बताया कि वह कबाड़ का व्यवसाय करते हैं। शनिवार सुबह उन्होंने अपनी पिकअप घर के सामने खड़ी की थी। रविवार सुबह जब वह गैस सिलेंडर लेने स्कूटी से निकले, तब उन्हें पिकअप गायब मिली।
आसपास तलाश करने के बाद जब पिकअप नहीं मिली, तो उन्होंने नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। फुटेज में साफ दिखा कि चोर मात्र दो मिनट में पिकअप चुराकर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।