राज्य

Direct recruitment examination for Patwari conducted in Pali on August 17, 2025. | पटवार सीधी…

पाली शहर में रविवार को पटवारी परीक्षा आयोजन के दौरान कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को पटवार सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। पहली पारी में 87.24 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। शांति पूर्ण ढंग से शहर के 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। जान

.

जूते से लेकर खुलवाएं मन्नत के धागे परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के जूतों से लेकर मन्नत के धागे तक खुलवाएं गए। कुछ अभ्यर्थी कान में गहने पहनकर आग गई। ऐसे में उसे खुलवाए गए। बॉयोमेट्रिक हाजरी के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई।

कोई बोला पेपर ईजी, तो किसी ने कहा इतिहास के प्रश्नों ने उलझाया सोजत रोड की दिपांशी ने बताया कि भूगोल और इतिहास के प्रश्न टफ थे। गणित के प्रश्न ईजी थे। कुल मिलाकर पेपर अच्छा हुआ है। विश्वास है पटवारी बन जाऊंगी। पाली के चंद्रसिंह ने बताया कि पेपर ईजी था। जीके के कुछ प्रश्नों ने परेशान किया। रोहट की रहने वाली मोहिनी विश्नोई ने बताया कि पेपर ईजी रहा। जीके, गणित, अंग्रेजी सभी के प्रश्न सरल लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button