अन्तराष्ट्रीय

Hangor Submarine: चीन ने पाकिस्तान को सौंपी हंगोर पनडुब्बी, हिंद महासागर में अपनी ताकत बढ़ा रहा…

पाकिस्तान ने चीन के साथ जिन आठ हंगोर श्रेणी की पनडुब्बियों की डील की थी, उनमें से चीन ने तीसरी पनडुब्बी PAK को सौंप दी है. बीजिंग का यह कदम इस्लामाबाद की नौसैनिक ताकत को अपग्रेड कर भारत के निकट हिंद महासागर में पाकिस्तान की बढ़ती उपस्थिति को समर्थन देने के प्रयासों का एक अहम हिस्सा है.

चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने शनिवार (16 अगस्त, 2025) को बताया कि हंगोर-श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी का जलावतरण समारोह गुरुवार को चीन के वुहान में आयोजित किया गया. चीन द्वारा पाकिस्तान के लिए बनाई जा रही 8 पनडुब्बियों में से दूसरी पनडुब्बी इस साल मार्च में सौंपी गई थी.

यह उन चार आधुनिक नौसैनिक लड़ाकू पोत के अतिरिक्त हैं, जिन्हें चीन ने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान को दिया है. यह आपूर्ति अरब सागर में चीनी नौसेना के निरंतर विस्तार के बीच पाकिस्तान की नौसैनिक ताकत को बढ़ाने के उनके प्रयासों का हिस्सा है, जहां वो बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह का विकास करने के साथ-साथ हिंद महासागर में भी विकास कर रहा है.

पाकिस्तान के रक्षा विभाग ने क्या कहा?

पाकिस्तान रक्षा विभाग के एक बयान के हवाले से बताया गया कि तीसरी पनडुब्बी के जलावतरण के अवसर पर पाकिस्तान के उप नौसेना प्रमुख प्रोजेक्ट-2 वाइस एडमिरल अब्दुल समद ने कहा कि हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी के अत्याधुनिक हथियार और अपग्रेड सेंसर क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को बनाए रखने और समुद्री स्थिरता सुनिश्चित करने में सहायक होंगे.

पाकिस्तान को और क्या-क्या दे चुका है चीन?

स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (सिपरी) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान को 81 प्रतिशत से अधिक सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति की है. चीन ने 2022 में पाकिस्तानी वायुसेना को मल्टीपर्पज जे-10सीई लड़ाकू विमानों की पहली खेप सौंपी थी, जो दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के अतिरिक्त है. पाकिस्तान ने भारत के साथ हालिया संघर्ष में इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था.

हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी की खासियत

चीनी सैन्य मामलों के विशेषज्ञ झांग जुनशे ने ‘ग्लोबल टाइम्स’ को बताया कि हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी की विशेषता इसकी पानी के नीचे मजबूत लड़ाकू क्षमता है, जिनमें व्यापक सेंसर प्रणाली, उत्कृष्ट ‘स्टील्थ’ विशेषताएं, उच्च गतिशीलता, एक बार ईंधन भरने के बाद लंबे समय तक जल के नीचे रहने की क्षमता और भीषण मारक क्षमता शामिल है.

ये भी पढ़ें  

‘सिद्धारमैया बड़बड़ा रहे कि गांधी की हत्या…’, कर्नाटक सीएम के बयान पर भाजपा का पलटवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button